Advertisement

भारत का 'सीक्रेट हीरो' जिसकी वजह से सफल हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर,' गोल-गोल घूमता रह गया पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की सफलता का राज ‘सीक्रेट हीरो’ यानी ‘X-Guard’ डीकॉय सिस्टम था. जिसने गुमनाम रहते हुए भारतीय सेना को भारी बढ़त दिलाई.

Author
09 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:39 PM )
भारत का 'सीक्रेट हीरो' जिसकी वजह से सफल हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर,' गोल-गोल घूमता रह गया पाकिस्तान

भारत का वो X-Guard डीकॉय सिस्टम जिससे पाकिस्तान मात खा गया और पूरी दुनिया में झूठी ढिंढोरा पीटने लगा कि हमने भारत के राफेल को मार गिराया. लेकिन असल सच्चाई क्या थी और कैसे पाकिस्तान मात खा गया इस रिपोर्ट को पढ़ कर आपको समझ आ जाएगा. 

क्या है X-Guard डीकॉय सिस्टम

X-Guard सिस्टम को रफाल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने बनाया है. यह एक खास तरह का टोएड यानी खींच कर ले जाने वाला डीकॉय सिस्टम है, जिसे रफाल के SPECTRA इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट में जोड़ा गया है.

इसका वजन 30 किलोग्राम है और इसे 100 मीटर लंबी फाइबर-ऑप्टिक केबल पर खींच कर ले जाया जाता है. X-Guard एक 500-वॉट का जैमिंग सिग्नल छोड़ता है, जो फाइटर जेट के रडार क्रॉस-सेक्शन की नकल करता है. इससे दुश्मन की मिसाइलों और रडार के लिए एक झूठा टारगेट बन जाता है.

'X-Guard' की AI पाकिस्तान की PL-15E पर भारी 

X-Guard डीकॉय सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले एल्गोरिदम हैं, जो सिग्नलों को इस तरह से एडजस्ट करते हैं कि यह Mach 1 की गति से चलते हुए राफेल की नकल करता है. इससे दुश्मन के मिसाइल सेंसर असली फाइटर जेट और इस डीकॉय में फर्क नहीं कर पाते.

फाइबर-ऑप्टिक लिंक जैमिंग से बचा रहता है, जिससे रफाल के कॉकपिट के साथ लगातार संपर्क बना रहता है. यह मिसाइल लॉक होने और डीकॉय के इस्तेमाल के बारे में तुरंत जानकारी भी देता है.

अमेरिका के पूर्व F-15 पायलट रियान बोडेनहाइमर के मुताबिक, 'X-Guard' की AI-आधारित जैमिंग पाकिस्तान की PL-15E मिसाइलों पर लगे एडवांस्ड AESA (एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे) सीकर्स को भी मात दे सकती है. और यही वो वजह रही जिससे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान मात खा गया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें