Advertisement

भारतीय रेलवे गणेशोत्सव पर रचेगी कीर्तिमान, 380 से अधिक फेरे लगाएगी 'गणपति स्पेशल ट्रेन', 11 अगस्त से शुरू हुआ संचालन, देखें रूट की लिस्ट

भारतीय रेलवे ने गणेश उत्सव के दौरान 'गणपति स्पेशल ट्रेनों' के कुल 380 से अधिक फेरों के संचालन की तैयारी की है. इनमें जोनवार संचालित जिन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. उसके अनुसार महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में यात्री मांग को देखते हुए मध्य रेलवे में स्पेशल ट्रेनों के 296 फेरे लगेंगे. वहीं पश्चिम रेलवे में 56 फेरे, कोंकण रेलवे में 06 फेरे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में 22 फेरे शामिल हैं. इन ट्रेनों का संचालन 11 अगस्त से शुरू हो चुका है.

भारतीय रेलवे गणेशोत्सव पर रचेगी कीर्तिमान, 380 से अधिक फेरे लगाएगी 'गणपति स्पेशल ट्रेन', 11 अगस्त से शुरू हुआ संचालन, देखें रूट की लिस्ट

भारतीय रेलवे प्रत्येक वर्षों की तरह एक बार फिर से गणेश उत्सव पर देश के करोड़ो श्रद्धालुओं को खास सुविधा प्रदान करने की तैयारी में है. गणेश उत्सव के इस पावन अवसर पर रेलवे ने 'गणपति स्पेशल ट्रेनों' के कुल 380 से अधिक फेरों (ट्रिप्स) के संचालन की पूरी तैयारी की है. यह अब तक के किसी भी गणेश उत्सव में रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा फेरों का नया कीर्तिमान है. रेलवे द्व्रारा गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन 11 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के लिए इन ट्रेनों से जुड़ी किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी IRCTC की वेबसाइट, Railone ऐप और कंप्यूटरीकृत PRS पर उपलब्ध है.

2023 और 2024 में भी हुआ था इन विशेष ट्रेनों का संचालन 

इससे पहले साल 2023 और 2024 में भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए न सिर्फ विशेष ट्रेनों का संचालन किया था, बल्कि उनके फेरों की संख्या भी बढ़ाई थी. 2023 में 305 और 2024 में 358 गणपति स्पेशल ट्रेन फेरों का संचालन किया गया था. 

महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में फेरे बढ़ाएं गए 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोनवार संचालित जिन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. उसके अनुसार महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में यात्री मांग को देखते हुए मध्य रेलवे में स्पेशल ट्रेनों के 296 फेरे लगेंगे. वहीं पश्चिम रेलवे में 56 फेरे, कोंकण रेलवे में 06 फेरे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में 22 फेरे शामिल हैं. 

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के पड़ाव

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के पड़ाव कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल दिए गए हैं.

पश्चिम रेलवे मार्गों पर गणपति स्पेशल ट्रेनों के पड़ाव 

बता दें कि पश्चिम रेलवे मार्गों पर रास्ते में ट्रेनें बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा पर रुकेंगी. 

मध्य रेलवे में गणपति स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

मध्य रेलवे में गणपति स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, कामथे, सावर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप स्टेशन पर दिया गया है. इसी तरह दक्षिण पश्चिम रेलवे की गणपति स्पेशल ट्रेनें एसएमएम हावेरी, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुरु, यशवंतपुर, कुनिगल, चन्नरायपटना, हसन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबाकापुत्तूर और बंटावाला स्टेशनों पर रुकेंगी. 

11 अगस्त से संचालित हो रही हैं गणपति स्पेशल ट्रेनें

अक्सर त्योहारों के मौसम में श्रद्धालु यात्री अपनी यात्रा की तैयारी पहले से शुरू कर देते हैं. ऐसे में रेलवे ने भी यात्रियों की सहूलियत के लिए कई महीनों पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं गणेश उत्सव से कुछ हफ्ते पहले गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत 11 अगस्त से हो गई है, इस बार गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा. 

यहां से मिल सकेंगी विस्तृत जानकारी 

भारतीय रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए हैं. इनमे यात्री IRCTC की वेबसाइट, Railone ऐप और कंप्यूटरीकृत PRS से मदद ले सकते हैं. 

भारतीय रेलवे ने यात्रियों से किया वादा 

देश में कोई भी त्योहार बिना भारतीय रेलवे के अधूरा रहता है. भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी कई वर्षों से निभाई है. ऐसे में इस बार भी रेलवे ने एक भरोसा दिलाते हुए लाखों यात्रियों से वादा किया है कि 'वह यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खासकर त्योहारों के दौरान जब मांग अत्यधिक बढ़ जाती है, तो यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किए जाते हैं.'

सभी त्योहारों में स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाएं मिलेंगी 

भारतीय यात्रियों के लिए रेलवे हर बार त्योहार से पहले विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर देती है. ऐसे में जब त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है, तो इसको लेकर रेलवे त्योहार के नजदीक आते ही स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें