Advertisement

Indian Economy: नहीं रुकने वाली भारत की विकास दर... चीन-अमेरिका सब पीछे छूटे, ट्रंप का टैरिफ घमंड भी चकनाचूर, जानिए कैसे हुआ खेल?

IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से जारी रिपोर्ट में भारत की GDP ग्रोथ की रफ्तार काफी तेज चल रही है. अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ दर का भी कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसे में ट्रंप के इरादों को बड़ा झटका लगा है.

Indian Economy: नहीं रुकने वाली भारत की विकास दर... चीन-अमेरिका सब पीछे छूटे, ट्रंप का टैरिफ घमंड भी चकनाचूर, जानिए कैसे हुआ खेल?

दुनिया भर में टैरिफ टेंशन के बीच में भारत की प्रगति रुकने का नाम नहीं ले रही है. सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में भारत अव्वल स्थान पर है. खबरों के मुताबिक, जहां दुनिया में 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन एक दूसरे के आमने-सामने हैं और ग्लोबल इकोनॉमी की रफ्तार धीमी पड़ रही है, तो वहीं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन गया है. 

दुनिया में तेजी से बढ़ रही भारत की GDP दर 

IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से जारी रिपोर्ट में भारत की GDP ग्रोथ की रफ्तार काफी तेज चल रही है. अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ दर का भी कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसे में ट्रंप के इरादों को बड़ा झटका लगा है. 

अमेरिकी टैरिफ टेंशन का भी नहीं पड़ा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर के बाद भी भारत की GDP पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. कई महीनों तक भारत के साथ चले टैरिफ टेंशन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अब चीन के साथ टैरिफ जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने चीन पर 130 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. US-china में टैरिफ टेंशन और बिगड़े ग्लोबल ट्रेड वॉर के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. IMF ने इंडिया GDP ग्रोथ अनुमान में इजाफा कर दिया है. वहीं वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में भारत की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जो जुलाई में जताए गए अनुमान से करीब 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है. 

भारत की GDP ग्रोथ रेट सबसे तेज 

IMF द्वारा जताए गए अनुमान के मुताबिक, भारत आने वाले समय में भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार रखेगा, इसके अलावा अमेरिका की ओर से लगाए गए नए ट्रेड बैन, टैरिफ के कारण वैश्विक उत्पादन में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर 2025 के विश्व आर्थिक मंच से पता चलता है कि भारत इस तरह की तमाम व्यापक मंदी को भी चुनौती दे रहा है, उसके बावजूद भारत उन्नत और उभरती अर्थव्यवस्था में सबसे आगे खड़ा है. 

चीन की इकोनॉमी सुस्त पड़ी

जहां एक तरफ IMF ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है, तो वहीं दूसरी तरफ पूरी दुनिया भर में चीन और अमेरिका की इकोनॉमी को पूरी तरीके से सुस्त रहने की बात कही गई है. IMF ने बताया है कि अमेरिका कि वैश्विक विकास दर 2024 के 3.03. प्रतिशत से गिरकर 2025 में 3.2 और 2026 में 3.1 रह जाएगी, वहीं भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.92 प्रतिशत रखा गया है. 

अमेरिका की ग्रोथ रेट घटकर 2 प्रतिशत रह जाएगी

IMF ने बताया है कि टैरिफ की धौंस दिखाने वाले ट्रंप के अमेरिका की ग्रोथ रेट घटकर 2 प्रतिशत रह जाएगी. IMF के मुताबिक, अमेरिका के टैरिफ दर से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन की विकास दर हो रही है, जिसकी ग्रोथ रेट 4.8 से गिरकर 2026 में 4.2 पर पहुंच जाएगी. 

IMF ने की भारत की तारीफ

इससे पहले भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ने से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टालिना ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि बीते कुछ सालों में वैश्विक विकास के पैटर्न बदल रहे हैं और भारत पूरी दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित होता जा रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपनी साहसिक आर्थिक नीतियों के जरिए संदेह करने वालों को भी गलत साबित कर रहा है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें