Advertisement

भारतीय क्रिकेटर Mohd Shami ने पाकिस्तानियों को उनके इतिहास और कारनामे की याद दिला दी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को उनके इतिहास और कारनामे की याद दिला दी

Author
21 Jul 2024
( Updated: 11 Dec 2025
05:21 AM )
भारतीय क्रिकेटर Mohd Shami ने पाकिस्तानियों को उनके इतिहास और कारनामे की याद दिला दी

वैसे तो हमारा पड़ोसी है पाकिस्तान, लेकिन पड़ोसी ऐसा हो तो बताने में शर्म आती है, दोनों देश को आज़ादी तो बराबर ही मिली थी, लेकिन इन सालों में पाकिस्तान ने केवल ख़ुद को गर्त में डाला है। आतंकी पाले है, भारत से दुश्मन की है, और दुनिया से भीख माँगी है, दूसरी तरफ़ भारत ने तरक़्क़ी का नया इतिहास रचा है, कोई भी फ़ील्ड हो भारत ने आसमान छुआ है तो पाकिस्तान बर्बाद हुआ है। लोगों की तरक़्क़ी की बात हो तो भारत ने निरंतर विकास किया, पाकिस्तान में आटा-चावल के आज भी लड़ाई जारी है। अंतरिक्ष में भारत नया अध्याय लिख रहा है तो पाकिस्तान दुनिया में बम फोड कर आतंक फैला रहा है, खेल की दुनिया में भारत रोज़ नया इतिहास रच रहा तो पाकिस्तान फिक्सिंग करके खेल को बदनाम कर रहा है ।

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों की तोड़ दी अकड़ 


क्रिकेट के दुनिया में भारत की बराबरी करने का सपना देखने वाले पाकिस्तान की हालत क्या है दुनिया देख रही है, कभी पैसों के लिए पाकिस्तानी खेल बेच दे रहें हैं तो कभी कप्तानी के लिए बवाल काट कर टीम को बर्बाद कर रहें हैं। दूसरी तरफ़ भारत अभी 2024 में एक बार फिर चैंपियन बनकर अपना दबदबा बरकरार रखा है, यही वजह है कि पाकिस्तानी भारत से चिढ़ते हैं। ऐसे पाकिस्तानों को अब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने करारा जवाब देते हुए उनकी औक़ात और इतिहास को याद करा दिया है ।

दरअसल साल 2021 में मोहम्मद शमी को उस वक़्त खूब ट्रोल किया गया था, जब टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि UAE में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं पाए थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी गई थीं, मुस्लिम होने के कारण उन्हें पाकिस्तान का समर्थक तक कहा गया था। लेकिन जब ट्विटर हैंडल की असलियत सामने आई तो पता चला कि पाकिस्तान के ही लोग शमी को लेकर ट्वीट कर रहे थे और ट्रोल कर रहे थे। उस वक़्त ऐसे लोगों को शमी ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, लेकिन ये पाकिस्तानी अपनी आदत से फिर भी बाज नहीं आए और 2022 के टी20 विश्व कप में अर्शदीप को एक कैच छोड़ने पर ट्रोल किया था। अर्शदीप के ख़िलाफ़ इन पाकिस्तानियों ने सिर्फ़ ट्वीटर तक ही ट्रोलिंग नहीं की थी। बल्कि उनके विकिपीडिया पेज बदल दिया था, फिर जब इसका विश्लेषण किया गया तो पता चला कि ज्यातर ट्रोलिंग रात 11 बजे IST के बाद की गई, और यहाँ भी पाकिस्तानियों की नापाक हरकत का पर्दाफ़ाश हो गया था ।

इसी तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने शमी की बॉलिंग को लेकर 2023 के विश्व कप के दौरान कहा था कि वो चिप वाली गेंद से बॉलिंग कर रहें है इसीलिए इतनी विकेट ले रहें हैं। अब ऐसे ही नसमझ, भारत विरोधियों को मोहम्मद शमी ने करारा जवाब देते हुए इन पाकिस्तानियों को हेकड़ी निकाल कर रख दी है। जी हां, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानियों को खूब सुनाया और करारा जवाब दिया है, शमी ने कहा- 

पाकिस्तानी कभी भी हमसे खुश नहीं हो सकते, पहले मुझे टारगेट किया पाकिस्तानियों ने, फिर एक नमूना और आया है जो अर्शदीप को टारगेट कर रहा है, इंजमाम उल हक पहले कप्तान हैं जिसकी टीम बॉल से छेड़छाड़ कर मैच हारी थी और पैसे लिए थे, वो हमें ज्ञान दे रहे क्रिकेट खेलने का, ये कार्टून गिरी है ।

मोहम्मद शमी ने साफ़ शब्दों में पाकिस्तानियों को समझा दिया किया कि, वो हमें न समझाए जो फिक्सिंग करते हैं। पैसों के लिए खेल को बेच देते हैं, बहरहाल ये कोई पहला मौक़ा नहीं जब पाकिस्तानियों को ऐसा करारा जवाब दिया गया हो, समय-समय पर उन्हें ज़लील किया जाता रहता है। कभी मैदान पर पटखनी देकर तो कभी जवाब देकर, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पाकिस्तानियों के एजेंडे को ध्वस्त कर उनकी सच्चाई दुनिया के सामने लाकर रख ही देते हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें