Advertisement

आतंकियों पर भारतीय सेना का जोरदार प्रहार जारी... जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश के 3 आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान अभी तक तीन आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

आतंकियों पर भारतीय सेना का जोरदार प्रहार जारी... जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश के 3 आतंकी किए ढेर
Google/File Photo
जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है. ताजा मामला गुरुवार को सामने आया जब त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके पर तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा अभी इलाके में 2 से 3 और आतंकियों के छिपे होने की खबर है. इस वजह से सुरक्षाबल पूरे इलाक़े की घेरबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.  

जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन की पुलिस ने एक्स पर लिखा "अवंतीपोरा का नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है."सुरक्षा बलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है. सभी जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों की तलाश की जा रही हैं."

दो दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़  

 पिछले 48 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है, इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन केलर' का नाम देकर सुरक्षाबलों ने अंजाम दिया था. शोपियां में मारे गए लश्कर के आतंकी का नाम शाहिद था, जो शोपियां का ही रहने वाला था, वह 8 मार्च 2003 को लश्कर के गैंग में शामिल हुआ था. यही आतंकी 18 मई 2024 को बीजेपी सरपंच की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान साफी के रूप में हुई यहां शोपियां का ही मूल निवासी था. यह साल 2024 में लश्कर के गैंग में शामिल हुआ था. 

बताते चलें पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ भारत में पाकिस्तान के ऊपर सैन्य कार्रवाई की, वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के घाटी इलाकों में छिपे हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चलाया है. 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें