Advertisement

पाकिस्तान बॉर्डर के पास होगा भारत का हवाई युद्धाभ्यास... दहाड़ेंगे राफेल-सुखोई-मिराज फाइटर जेट; NOTAM जारी

भारत सरकार ने आज NOTAM यानी 'Notice To Airman' जारी किया है. जिओ-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन के मुताबिक, 7 और 8 मई को भारतीय सेना पाकिस्तान की दक्षिणी सीमा पर वायु और नौ सेना अभ्यास करेगी. इस दौरान संबंधित क्षेत्र की सीमा यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा. यह भारतीय वायुसेना का एक विस्तृत सैन्य ड्रिल होगा.

06 May, 2025
( Updated: 07 May, 2025
05:01 AM )
पाकिस्तान बॉर्डर के पास होगा भारत का हवाई युद्धाभ्यास... दहाड़ेंगे राफेल-सुखोई-मिराज फाइटर जेट; NOTAM जारी
भारतीय सेना के लिए कल का दिन  काफी खास होने वाला है. भारत सरकार ने NOTAM जारी कर सैन्य अभ्यास की जानकारी दी है. यह सैन्य अभ्यास 7 और 8 मई को भारत-पाकिस्तान की दक्षिणी सीमा पर होगा. इस अभ्यास में भारत के कई बड़े विमान शामिल होंगे. हालांकि, इस अभ्यास की पूरी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. एक तरफ भारतीय सेना अभ्यास करेगी, तो दूसरी तरफ देश के 244 जिलों में ब्लैक आउट में मॉकड्रिल होगा. इस खबर ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है.

पाकिस्तान सीमा पर दहाड़ेंगे सुखोई-राफेल-मिराज 

भारत सरकार ने आज NOTAM यानी "Notice To Airman" जारी किया है. जिओ-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन के मुताबिक, 7 और 8 मई को भारतीय सेना पाकिस्तान की दक्षिणी सीमा पर वायु सैन्य अभ्यास करेगी. इस दौरान संबंधित क्षेत्र की सीमा यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा. यह भारतीय वायु और नौसेना का एक विस्तृत सैन्य ड्रिल होगा. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के रेगिस्तानी क्षेत्र और उससे सटे इलाकों में एक बड़ा सैन्य अभ्यास होगा. इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित कई फ्रंटलाइन विमान शामिल होंगे. इसमें जमीन से जमीन और हवा से हवा वाले 2 तरह के अभ्यास शामिल होंगे. कई लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई रक्षा अभ्यास भी आयोजित किए जाएंगे. इस अभ्यास की निगरानी सेना के कई शीर्ष अधिकारी करेंगे. इसमें सभी तरह की मानक प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा. 

क्या होता है NOTAM?


NOTAM का मतलब नोटिस टू एयर मिशन होता है. जो एक तरीके से पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करता है. यह तब जारी किया जाता है.  जब किसी विशेष हवाई क्षेत्र में सेना अभ्यास कर रही हो. इसके अलावा मौसम खराब हो या कोई मौजूद बाधा उत्पन्न हो जाए. NOTAM का एक और मतलब होता है कि उड़ान और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना. इसे अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों के अनुसार जारी किया जाता है. इससे उड़ान बनाने में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है. इस बार NOTAM ऐसे समय पर जारी किया गया है. जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

25 अप्रैल को भी हुआ था ऑपरेशन "आक्रमण" का अभ्यास 

जानकारी के लिए बता दें कि बीते 25 अप्रैल को भी भारतीय वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन "आक्रमण" के तहत अभ्यास किया था. इसमें सेना ने राफेल और सुखोई-30 MKI जैसे बड़े विमानों से अभ्यास किया था. भारतीय सेना द्वारा यह अभ्यास भौगोलिक क्षेत्रों खासतौर से पहाड़ी इलाकों में किया गया था. इस दौरान सेना के कई बड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. देश के जवानों ने लंबी दूरी तक उड़ान भरने वाले मिशन और सटीक निशानेबाजी का भी प्रदर्शन किया था. 

1971 के बाद पहली बार होगा मॉक ड्रिल

आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 1971 के युद्ध में मॉक ड्रिल किया था. ऐसे में करीब 54 साल बाद फिर से पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध के हालातों को देखते हुए सरकार मॉक ड्रिल करने जा रही है. भारत सरकार के निर्देशानुसार कल बुधवार को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसका मकसद नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने और खुद के बचाव के लिए ट्रेनिंग देना. सरकार द्वारा इस मॉक ड्रिल में सायरन टेस्ट, ब्लैकआउट मैनेजमेंट का भी अभ्यास कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें