Advertisement

सुधर रहे भारत-US के रिश्ते! PM मोदी ने ट्रंप को लगाया फोन, जानें किस मुद्दे पर हुई बात

पिछले कुछ महीनों से संबंधों में आए तनाव के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर लौट रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है.

Author
10 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:33 AM )
सुधर रहे भारत-US के रिश्ते! PM मोदी ने ट्रंप को लगाया फोन, जानें किस मुद्दे पर हुई बात
Narendra Modi/Donald Trump

ट्रंप के टौरिफ के बाद पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के रिश्ते में खटास आ गई थी. लेकिन अब ये रिश्ता वापस से पटरी पर लौट रहा है. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से PM मोदी ने बातचीत की. PM मोदी ने ट्रंप के गाजा पीस के लिए लाए गए प्रस्ताव को लेकर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर भी अहम जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर PM मोदी का अहम पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें गाजा में ऐतिहासिक शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. PM ने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी.” PM मोदी ने आगे लिखा, “व्यापार वार्ता में हासिल की गई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में संपर्क में रहने पर सहमति बनी है.”

शांति प्रस्ताव का PM मोदी ने किया स्वागत

बता दें कि PM मोदी ने इससे पहले गुरुवार को भी एक पोस्ट जारी किया था, जिसमें ट्रंप के लाए गए शांति प्रस्ताव की सराहना की गई थी. PM ने बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति की उम्मीद जताई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है. हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा.’’

बता दें कि इससे पहले ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तुत एक समझौते के तहत इजराइल और हमास ने गाजा में चल रही वॉर को रोकने और कुछ बंधकों और कैदियों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है.

50% टैरिफ से बिगड़े भारत-अमेरिका के संबंध

पिछले अगस्त में अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसमें रूसी तेल की खरीद को आधार बनाते हुए लगाए गए दंडात्मक शुल्क भी शामिल थे. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके मंत्रियों ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद करने का आरोप लगाया था. इसके चलते भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीत भी स्थगित कर दी गई थी. ट्रंप द्वारा लगाए गए इन भारी टैरिफों के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था.

हालांकि अब दोनों देशों की हालिया कूटनीतिक पहल के बाद ट्रेड डील पर बातचीत दोबारा शुरू हो गई है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में बताया कि भारत और अमेरिका के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है.

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें