Advertisement

पाकिस्तान को हर मोर्चे पर तोड़ रहा भारत, ओकारा आर्मी कैंट पर सुबह-सुबह किया ड्रोन अटैक

पाकिस्तान द्वारा गुरुवार की रात भारत के कई शहरों को निशाना बनाए जाने की नाकाम कोशिश के बाद भारत के पलटवार से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. शुक्रवार की सुबह भारत ने पाकिस्तान के ओकारा आर्मी कैंट पर ड्रोन अटैक किया है.

पाकिस्तान को हर मोर्चे पर तोड़ रहा भारत, ओकारा आर्मी कैंट पर सुबह-सुबह किया ड्रोन अटैक
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने एयर स्ट्राइक की कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना की हालत खराब कर रखी है.  आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद भारत अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर लगातार चोट दे रहा है. ताजा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आया है. जहां भारत में ओकरा आर्मी कैंट पर ड्रोन अटैक किया है. यह अटैक भारत में शुक्रवार की सुबह किया, जिसकी पुष्टि की गई है. 

दरअसल, भारत के एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान की सरकार, सेना और आवाम में घबराहट, बौखलाहट और छनछनाहट देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की सेना अपनी जमीनी हकीकत जाने बगैर भारत को आंख दिखाने की कोशिश कर रही है. गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की थी. जिसे भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इस दरम्यान कश्मीर के सांबा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ कर रहे थे, जिस पर बीएसएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें हमेशा में लिए मौत की नींद सुला दी. बीएसएफ की इस कार्रवाई में सात आतंकवादी मारे गए. इस बीच भारत की सेना अब पाकिस्तान की आर्मी को अपने निशाने पर ले रही है. शुक्रवार को भारत में पाकिस्तान के ओकरा आर्मी कैंट को निशाना बनाया है, वह पाकिस्तान की सेना कैंटो में मुख्य कैंट ऐरिया के रूप में जाना जाता है. 

पाकिस्तान पर सेना का जबरदस्त प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जब भारत की सेना ने मिसाइल बरसाकर उसे पूरी तरह तबाह किया. जिसके बाद सेना इस बात से पूरी तरह से आश्वासत थी कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई जरूर कर सकता है, इसके लिए भारत हर मोर्चे पर अपनी भारत की तीनों सेना अलर्ट मोड पर है, सीमावर्ती इलाकों में लगातार वायु सेना से लेकर थल सेना तक पेट्रोलिंग कर रही है. यही वजह रही कि जब गुरुवार की रात पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए भारत के कई शहरों को निशाना बनाने का कदम बढ़ाया तो भारत में जबरदस्त पलटवार किया. जिसकी धमक कराची, इस्लामाबाद और लाहौर तक सुनाई दी. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम AWACS पूरी तरह से नष्ट हो गया. इसके चलते पाकिस्तान की वायु सेना को बड़ा नुकसान हुआ है. इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं जिसे भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.  

सेना ने मौजूदा हालात को देखते हुए स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि भारत की सीमाओं के रक्षा के लिए सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे पाकिस्तान के किसी भी नापाक मसूड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी तैयारी हर मोर्चे पर पूरी है. बताते चले कि आतंक के खिलाफ भारत की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा है और जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान के कई शहर को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है, जो उसके खोखले हथियारों की पोल रहा है क्योंकि भारत के उपकरणों के आगे पाकिस्तान के सारे प्रयास चंद मिनट में विफल हो जा रहे है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें