अंतरिक्ष में फिर से लहराएगा भारत का तिरंगा, शुभांशु शुक्ला नासा के दल की संभालेंगे कप्तानी, जानें कब भरी जाएगी उड़ान

भारत एक बार फिर से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में तिरंगा फहराने जा रहा है. भारत की तरफ से इस मिशन के गौरव वाहक शुभांशु शुक्ला हैं. इसमें अमेरिका, हंगरी, भारत, पोलैंड सहित सभी 4 देश के एक मिशन को अंजाम देंगे.

अंतरिक्ष में फिर से लहराएगा भारत का तिरंगा, शुभांशु शुक्ला नासा के दल की संभालेंगे कप्तानी, जानें कब भरी जाएगी उड़ान

भारत एक बार फिर से अंतरिक्ष में अपना तिरंगा लहराने को तैयार है. भारतीय मूल के शुभांशु शुक्ला के द्वारा संचालित प्रतिष्ठित Axiom-4 Mission की शुरुआत 10 जून से होगी. यह मिशन मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा. 

4 देश एक मिशन के लिए भरेंगे उड़ान

बता दें कि Axiom-4 Mission चालक दल अमेरिका के नासा कैनेडी स्पेस सेंटर में एलसी-39ए से स्पेसएक्स ड्रैगन से अंतरिक्ष यान पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होगी. इस मिशन में भारत, पोलैंड, अमेरिका और पोलैंड के 4 अंतरिक्ष यात्रियों को शामिल किया गया है. यह सभी 14 दिनों के लिए डॉकिंग मिशन के लिए निम्न पृथ्वी कक्षा में जाएंगे. इसमें विभिन्न प्रयोग किए जाएंगे. 7 प्रयोग इसरो के द्वारा होगा. यह मिशन पोलैंड- भारत-हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष की वापसी को साकार करेगा.

40 वर्षों से अधिक वर्षों में पहली सरकारी प्रायोजित उड़ान

40 वर्षों से अधिक वर्षों में यह पहली सरकारी प्रायोजित उड़ान होगी. वहीं Axiom-4 Mission देशों के इतिहास में दूसरा मानव अंतरिक्ष यान मिशन है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीनों देश ISS पर एक ही मिशन को अंजाम देंगे. 

इसरो करेगा 7 बड़े प्रयोग 

इस मिशन के तहत इसरो 7 माइक्रोग्रेविटी अनुसंधान करेगा. यह एक्सीओम-4 एक्सीओम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के दौरान होगा. इसरो ने बताया है कि मानव स्वास्थ्य, भौतिक जीवन, विज्ञान, सामग्री अनुसंधान, नवीन दवा विकास और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों में संभावित अनुप्रयोगों के साथ माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान का क्षेत्र राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय को बेहतर अवश्य प्रदान करेगा . 

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

बता दें कि अमेरिका से स्पेस स्टेशन में उड़ान भरने वाली टीम के कैप्टन शुभांशु शुक्ला हैं. वह भारत के पहले अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित किए गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं. शुभांशु भारतीय वायुसेना के एक अनुभवी पायलट और टेस्ट फ्लाइंग विशेषज्ञ हैं, जिन्हें हाल ही में Axiom Mission 4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर उड़ान भरने के लिए नामित किया गया है. यह मिशन भारत के लिए काफी ऐतिहासिक साबित होने वाला है, इसमें पहली बार कोई भारतीय वैज्ञानिक और वायुसेना अधिकारी विदेशी सहयोग से अंतरिक्ष स्टेशन तक जाएंगे.

कहां के रहने वाले हैं शुभांशु? 

शुभांशु शुक्ला यूपी के लखनऊ जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई फ्लाइट साइंस और एविएशन में की. उसके बाद अपने करियर की शुरुआत भारतीय वायुसेना में एक युवा पायलट के रूप में शुरू किया. इस दौरान उन्होंने देश के कई अहम मिशनों को अंजाम दिया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें