Advertisement

ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट के दावे पर भारत ने खोली पोल, कहा- वह सालों से एटमी हथियारों की तस्करी कर रहा

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट को लेकर किए गए दावों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में भारत सरकार ने इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान जारी किया है. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 'चुपके से और गैर-कानूनी न्यूक्लियर एक्टिविटीज पाकिस्तान के इतिहास के हिसाब से ही है.'

ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट के दावे पर भारत ने खोली पोल, कहा- वह सालों से एटमी हथियारों की तस्करी कर रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट को लेकर किए गए दावे पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि पाकिस्तान का इतिहास पहले से ही दागदार परमाणु का रहा है. इस दौरान यह भी बताया गया कि क्या तालिबान भारत में अपने राजनयिक की नियुक्ति करेगा या नहीं? इसके अलावा ट्रंप के भारत दौरे के सवाल पर भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट जवाब दिया है. 

क्या है ट्रंप का दावा? 

बता दें कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सनसनीखेज दावा किया था. ट्रंप ने कहा था कि 'रूस परीक्षण कर रहा है और चीन परीक्षण कर रहा है, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते. हम परीक्षण करेंगे, क्योंकि वे परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं. निश्चित रूप से उत्तर कोरिया भी परीक्षण कर रहा है और पाकिस्तान भी परीक्षण कर रहा है.' 

भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट के दावे की खोली पोल 

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट को लेकर किए गए दावों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में भारत सरकार ने इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान जारी किया है. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 'चुपके से और गैर-कानूनी न्यूक्लियर एक्टिविटीज पाकिस्तान के इतिहास के हिसाब से ही हैं, जो दशकों से स्मगलिंग, एक्सपोर्ट कंट्रोल के उल्लंघन, सीक्रेट पार्टनरशिप, AQ खान नेटवर्क और आगे न्यूक्लियर हथियारों के फैलाव के इर्द-गिर्द घूमता रहा है.' रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि 'भारत ने हमेशा इंटरनेशनल कम्युनिटी का ध्यान पाकिस्तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं की ओर दिलाया है. इसी कड़ी में हमने बैकग्राउंड में पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्टिंग के बारे में प्रेसिडेंट ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दिया है.'
 
भारत में राजनयिक की नियुक्ति पर विदेश मंत्रालय का बयान 

पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट के दावे के अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या भारत ने तालिबान द्वारा राजनयिक की नियुक्ति और झंडे को मान्यता दे दी है? इस पर उन्होंने कहा कि 'हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत आए थे, तब से हमने डेवलपमेंट कोऑपरेशन के मामले में कई बातचीत की है.' 

'हमने दूतावास में अपग्रेड कर दिया गया है' 

उन्होंने बताया कि एस जयशंकर और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि 'जहां तक हमारे अपने दूतावास, ऑपरेशन, काबुल में हमारे टेक्निकल मिशन को अपग्रेड करने की बात है, तो हमने आपको बताया था कि इसे दूतावास में अपग्रेड कर दिया गया है. ऐसे में अब हम देख रहे हैं कि इसकी फंक्शनैलिटी, काम, जिम्मेदारियां कैसी होंगी और आप इसकी ताकत कैसे बढ़ाना चाहते हैं? तो ये ऐसी बातें हैं जिन पर विचार किया जा रहा है और ये बाद में होंगी.'

ट्रंप की भारत यात्रा पर क्या बोले रणधीर?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर ने ट्रंप की आगामी भारत यात्रा को लेकर बताया कि 'जहां तक ​​राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के संबंध में टिप्पणियों का सवाल है, तो मेरे पास इस बारे में साझा करने के लिए कुछ नहीं है. जब मेरे पास इसके बारे में साझा करने के लिए कुछ होगा, तो मैं आपको बता दूंगा.'

क्वाड पर भी बोले रणधीर जायसवाल? 

रणधीर जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम क्वाड को 4 क्वाड साझेदारों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उनके हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मूल्यवान मंच के रूप में देखते हैं. क्वाड निरंतर प्रगति कर रहा है और हमने हाल ही में मुंबई में आयोजित भारत समुद्री सप्ताह में भाग लिया था.'

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें