Advertisement

यूपी के बांदा जिले में महिला ने तीन बच्चों संग नहर में छलांग लगाकर दी जान, पति से घरेलू विवाद के चलते की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

बांदा में एक महिला ने अपने 3 बच्चों संग पास के एक नहर में छलांग लगाकर जान दे दी. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला पति से जुड़े विवाद का बताया जा रहा है.

यूपी के बांदा जिले में महिला ने तीन बच्चों संग नहर में छलांग लगाकर दी जान, पति से घरेलू विवाद के चलते की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

यूपी के बांदा जिले में घटी घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया. जहां एक महिला ने  घरेलू विवाद के चलते अपने 3 मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद कर अपनी जान दे दी, इस घटना से चारों की मौत हो गई. अचानक से रीना और बच्चों के गायब होने के बाद परिजनों ने आसपास छानबीन और तलाश शुरु की, जहां नहर के पास से रीना का कुछ सामान मिला. जिसके चलते मामला संदिग्ध दिखा और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद जब पुलिस ने तलाश शुरू की, तब रीना के अलावा तीनों बच्चों की लाश नहर से बरामद हुई. 

3 बच्चों संग मां ने नहर में कूदकर दी जान 

बता दें कि बांदा जिले के रिसौरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां रीना (35 साल), उसका बेटा हिमांशु (9 साल), प्रिंस (4 वाल) और एक 2 साल छोटे बेटे के की लाश नहर से बरामद हुई है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, रीना का अपने पति अखिलेश से किसी घरेलू बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. इस दौरान रीना गुस्से में अपने तीनों बच्चों संग घर से निकली और पास के नहर में कूद कर जान दे दी. 

नहर में तलाशी अभियान में मिली लाश

रीना देवी और बच्चों के काफी देर तक गायब होने के बाद जब परिजनों ने तलाश शुरू की. तब उन्होंने देखा कि पास के नहर में रीना का कुछ सामान बिखरा हुआ है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और उन्होंने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर के अंदर रीना और उसके तीनों बच्चों के शव कपड़े से बंधे हुए मिले. 

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और सैकड़ो लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. 

पुलिस का बयान आया सामने 

इस मामले पर एसपी शिवराज ने बताया कि मृतक महिला रीना का अपने पति के साथ किसी घरेलू मसले पर विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर अपने बच्चों संग नहर में छलांग लगा दी. पति अखिलेश को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में महिला की मां के पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हर एक एंगल से जांच कर बड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस हत्या के पीछे की क्या कुछ वजह है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें