Advertisement

ट्रंप के 'टैरिफ बम' का असर, वॉलमार्ट-अमेजन समेत कई कंपनियों ने होल्ड कर दिए भारत के आर्डर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारतीय एक्सपोर्टर्स को जिस बात का डर सता रहा था वहीं हुआ है. वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप सहित प्रमुख अमेरिकी खुदरा विक्रेताओं ने भारत से आने वाले ऑर्डर होल्ड कर दिए हैं.

Author
08 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:31 AM )
ट्रंप के 'टैरिफ बम' का असर, वॉलमार्ट-अमेजन समेत कई कंपनियों ने होल्ड कर दिए भारत के आर्डर

भारतीय एक्सपोर्टर्स पहले से ही इस बात की आशंका लगाए बैठे थे कि टैरिफ के बढ़ने से उनके ऑर्डर प्रभावित हो सकते हैं. और अब आखिरकार वही हुआ एक टीवी चैनल के सूत्र ने भारत के आर्डर होल्ड किए जाने का दावा किया है. 

वॉलमार्ट-अमेजन ने होल्ड किए भारत से आने वाले आर्डर 

अमेरिका की तरफ भारत पर 50 प्रतिशत भारी भड़कम टैरिफ लगाए जाने के बाद इसका असर दोनों देशों के बाजारों पर भी दिखने लगा है. एनडीटीवी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि भारतीय एक्सपोर्टर्स को अमेरिकी खरीदारों की तरफ से लेटर और ईमेल मिले हैं, जिसमें कहा गया है कि भारतीय निर्यातक अगली सूचना तक कपड़ों की शिपमेंट रोक दें. इसमें वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप सहित कई कंपनियों ने भारत से आने वाले ऑर्डर होल्ड कर दिए हैं. 

दरअसल अमेरिकी कंपनियां चाहती हैं कि टैरिफ से बढ़ी हुई लागत का भार भारतीय निर्यातक वहन करें. टैरिफ से अमेरिका में बिकने वाले सामानों की लागत 30 से 35 फीसदी बढ़ने की संभावना है. भारत के वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट जैसे प्रमुख निर्यातक हैं, जो अमेरिकी में 40 से 70 फीसदी तक बिक्री करते हैं. 

आर्डर होल्ड होने से 40-50 फीसदी दर्ज हो सकती है गिरावट 

माना जा रहा है कि अब अमेरिका जाने वाले ऑर्डर के होल्ड होने से व्यापार में 40 से 50 फीसदी गिरावट दर्ज की जा सकती है. दरअसल भारत से सबसे ज्यादा मात्रा में कपड़े अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन टैरिफ से भारत का ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि बांग्लादेश और वियतनाम पर यह महज 20 फीसदी है. भारत ने ट्रंप के इस फैसले को अतार्किक बताते हुए विरोध किया था, जबकि ट्रंप इस पर अड़े हुए हैं. ट्रेड डील होने तक इस समस्या के सुलझने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें