Advertisement

GST 2.0 में किन वस्तुओं पर कितना मिलेगा फायदा, सरकार की इस नई वेबसाइट पर मिलेगी बचत की सारी जानकारी, देखें पूरा प्रोसेस

केंद्र सरकार की MyGov वेबसाइट ने जीएसटी की दरों में हुए बदलाव को लेकर एक नई वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट पर विजिट कर आप हर उस वस्तु के दाम को देख सकते हैं, जिसकी कीमत सरकार की तरफ से सस्ती या महंगी की गई है. वहीं किन वस्तुओं पर कितनी बचत होगी, इसकी भी जानकारी आपको वेबसाइट में तीन कैटेगरी के जरिए मिल सकेगी.

07 Sep, 2025
( Updated: 07 Sep, 2025
01:01 AM )
GST 2.0 में किन वस्तुओं पर कितना मिलेगा फायदा, सरकार की इस नई वेबसाइट पर मिलेगी बचत की सारी जानकारी, देखें पूरा प्रोसेस

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब के स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद अब सिर्फ दो दरें होंगी, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलने वाला है. सरकार द्वारा यह नई दर 22 सितंबर से लागू हो जाएगी. पहले 12 और 28 प्रतिशत वाली दर थी, जिसे सरकार ने हटा दिया है और अब नई जीएसटी स्लैब में सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत वाले दर को रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में व्यापक बदलाव को लेकर कहा है कि इससे देश के 140 करोड़ जनता पर सकारात्मक असर पड़ेगा. 22 सितंबर के बाद आम जनता के लिए इस्तेमाल होने वाली कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. इस बीच केंद्र सरकार ने एक नई वेबसाइट शुरू की है. इसमें बताया गया है कि आखिर कौन-कौन सी वह वस्तुएं हैं, जो सस्ती होने वाली हैं. 

यहां देख सकेंगे सस्ती और बचत होने वाली वस्तुओं के दाम

केंद्र सरकार की MyGov वेबसाइट ने जीएसटी की दरों में हुए बदलाव को लेकर एक नई वेबसाइट Savingswitghgst.com शुरू की है. इस वेबसाइट पर विजिट कर आप हर उस वस्तु के दाम को देख सकते हैं, जिसकी कीमत सरकार की तरफ से सस्ती या महंगी की गई है. इसके लिए वेबसाइट में तीन कैटेगरी शामिल की गई है. वेबसाइट के अनुसार, आपको किसी भी सामान को सबसे पहले कार्ट में डालना होगा. उसके बाद उसकी कीमत को 3 अलग-अलग कैटेगरी में देख सकेंगे. इसमें आपको बेस प्राइस, वेट के समय की कीमत और नेक्स्ट जेन जीएसटी की कीमत दिखाई देगी. इस तरह से आप कंपेयर करके जान सकेंगे कि आखिर किस प्रोडक्ट पर आपको कितनी बचत मिलने वाली है. इसके अलावा वेबसाइट पर विजिट करने के लिए क्यूआर कोड की भी सुविधा दी गई है, जिसे आप स्कैन कर सीधे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

'140 करोड़ लोगों पर सकारात्मक असर होगा'

जीएसटी की दरों में व्यापक बदलाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 'सरकार के इस कदम से देश के 140 करोड़ लोगों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. गरीब से गरीब लोगों पर कुछ न कुछ इसका असर जरूर देखने को मिलेगा, यह केवल दर में कटौती का मामला नहीं है, बल्कि कंपनियों के लिए भी चीजें काफी आसान हो जाएंगी. अब चाहे रिफंड का मामला हो या फिर अनुपालन का या फिर इसके अलावा पंजीकरण का सभी चीजें सुगम हो जाएंगी.'

'90 प्रतिशत रिफंड निश्चित समय के भीतर क्लियर होंगे'

यह भी पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि 'इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद 90 प्रतिशत रिफंड अपने आप ही निश्चित समय के भीतर क्लियर हो जाएंगे, इसके अलावा तीन दिनों के भीतर कंपनियां अपना सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. जीएसटी दरों में कमी से वस्तुओं के दाम कम होंगे और इसकी खपत यानी खरीदारी ज्यादा बढ़ेगी. इससे राजस्व बढ़ने के आसार होंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नया बल मिलेगा.' 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें