Advertisement

'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में... राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 6 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर दोबारा से पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में.' इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है कि '6 साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है.'

'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में... राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में

अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर के खराब होने की स्थिति को देखते हुए अपना एक 6 साल पुराना पोस्ट दोबारा से शेयर कर तंज कसा है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर इस समय अपने सबसे खराब स्थिति में पहुंच गया है. कई इलाकों में (AQI) 400 के पास पहुंच गया है. वहीं जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ता जाएगा, दिल्ली के लोगों के फेफड़ों पर भी बोझ बढ़ता जाएगा. 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर शशि थरूर का तंज 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 6 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर दोबारा से पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एनसीआर में.' इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है कि '6 साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है.' बता दें कि इससे पहले भी थरूर ने सोशल मीडिया पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिल्ली का (AQI) 371 बताया गया था. 

दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने आंकड़ों के मुताबिक बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार यानी 8 नवंबर को सुबह 9:00 बजे तक औसत (AQI) 335 दर्ज किया गया और ऐसे में दिल्ली 'रेड जोन' में आ गई और यह देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. शनिवार को पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा. इसके अलावा तापमान में लगातार गिरावट जारी है और यह 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो कि मौसमी औसत से 3 डिग्री कम है. 

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण अभी भी लागू 

दिल्ली में लगातार खराब होते वायु गुणवत्ता को लेकर अभी भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण लागू है. इससे पहले राष्ट्रीय दिल्ली नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्किंग शुल्क दोगुना करने की घोषणा की थी. वहीं डीएमसी और दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने और प्रदूषण को कम करने के लिए कार्यालय के समय में बड़ा बदलाव किया है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें