Advertisement

गृहमंत्री शाह ने नक्सल प्रभावित सुकमा में हुई मुठभेड़ को बताया बीजेपी के संकल्प पत्र का हिस्सा

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा बताया।

गृहमंत्री शाह ने नक्सल प्रभावित सुकमा में हुई मुठभेड़ को बताया बीजेपी के संकल्प पत्र का हिस्सा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कारवाई की गई। इस कार्रवाई में 16 नक्सलियों को सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया। इस मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा बताया। 



गृहमंत्री शाह ने क्या कहा ?

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।"


कैसे शुरू हुई मुठभेड़ की कारवाई 

बता दें कि सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। यह अभियान 28 मार्च से जारी है, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया। 29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में अभी और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है।


बताते चले कि इस ऑपरेशन के दौरान, डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं।  घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाके में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें