'दोषियों को नहीं छोड़ेंगे, आतंक के आगे नहीं झुकेगा देश', पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर बोले अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो-टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद श्रीनगर पहुंचकर उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी समेत सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ी कारवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद गृहमंत्री शाह ने बुधवार को हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात करने के लिए श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंच गए. गृहमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो-टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.''
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारवालों से मुलाकात की. इस दौरान परिजन उनके सामने रो पड़े और न्याय की मांग की. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसरन क्षेत्र पहुंचे.दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की.। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए और घायलों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर तुरंत भारत लौट आए है दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे. बताते चले की हमले को लेकर जो चश्मदीदों ने बताया उसके मुताबिक लगभग चार आतंकी अचानक पर्यटन स्थल पहुंचे और ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आतंकियों ने लोगों से पहले उनके धर्म के बारे में पूछा फिर उन्हें मौत के घाट उतारा. इतना ही नहीं एक महिला के पति को गोली मारकर उससे कहा तुम्हें छोड़ रहा हूं जाकर मोदी को बता देना.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें