Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य ने की दूसरी शादी, कौन हैं पत्नी अमरीन कौर, क्यों टूटा था पहला रिश्ता? जानें

हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री Vikramaditya Singh ने Dr Amreen Kaur संग शादी कर ली है. ये विक्रमादित्य की दूसरी शादी है. पिछले साल ही उन्होंने पहली पत्नी सुदर्शना सिंह से तलाक लिया था.

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:47 AM )
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य ने की दूसरी शादी, कौन हैं पत्नी अमरीन कौर, क्यों टूटा था पहला रिश्ता? जानें

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए. चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में उन्होंने डॉ. अमरीन कौर सेखों संग सिख रीति-रिवाज से शादी की. बेहद सादगी और परिवार के लोगों के बीच ये समारोह हुआ. कैबिनेट मंत्री की शादी में हिमाचल की कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की. 

चंडीगढ़ में विक्रमादित्य की बारात चंडीगढ़ के ललित होटल से रवाना हुई. इस दौरान होटल को रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया. शादी से पहले की सभी रस्में ललित होटल में ही पूरी की गई. इसके बाद गुरुद्वारे में शादी और शिमला में मंत्री विक्रमादित्य के आवास पर गृह प्रवेश की रस्में पूरी हुई.

सादगी भरी शादी में भी दिखी रॉयल्टी 

गुरुद्वारे में शादी की रस्में बिना बैंड बाजा के पूरी हुईं. भले ही विक्रमादित्य की शादी की सभी रस्में सादगी से हुई हों, लेकिन इस दौरान विक्रमादित्य और अमरीन बेहद रॉयल अंदाज में नजर आए. जहां विक्रमादित्य ने गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी हुई थी और सिर पर नारंगी रंग की पगड़ी पहनी थी तो वहीं, डॉ. अमरीन कौर ने सुर्ख़ सुनहरी जरीदार लहंगा पहना था. जबकि गहनों में डॉ. अमरीन ने राजशाही परिवार के पुश्तैनी आभूषण पहने हुए थे. 

विक्रमादित्य की शादी में इन राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत

परिवार के लोगों के अलावा विक्रमादित्य और अमरीन की शादी में कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की. कांग्रेस के साथ साथ BJP के बड़े चेहरे भी शादी में नजर आए. इनमें हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मनीष तिवारी, पवन बंसल, विजेंद्र सिंगला, टीएस सिंह देव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ल, आशा कुमारी, राजा वडिंग समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. 

कब होगा विक्रमादित्य का रिसेप्शन? 

शिमला के होटल मरीना में 24 सितंबर को विक्रमादित्य और डॉ अमरीन की रिसेप्शन पार्टी होगी. जिसमें परिवार के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, विक्रमादित्य पत्नी अमरीन के साथ रामपुर के काली मंदिर में पूजा करेंगे. 

कौन हैं मंत्री विक्रमादित्य की पत्नी अमरीन कौर? 

विक्रमादित्य सिंह की पत्नी डॉ. अमरीन कौर चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. साथ-साथ वह लेखिका भी हैं. डॉ. अमरीन के पिता का नाम सरदार ज्योतिंद्र सिंह सेखों और मां का नाम सरदारनी ओपिंद्र कौर है, और वे चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में रहते हैं. पिता जोतिंदर पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर वकील हैं. डॉ. अमरीन कौर ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 

विक्रमादित्य सिंह का शाही परिवार से नाता 

विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वीरभद्र सिंह ने 6 बार मुख्यमंत्री के तौर पर हिमाचल प्रदेश की सत्ता संभाली. विक्रमादित्य सिंह का ताल्लुक बुशहर रियासत के शाही परिवार से है. राजा वीरभद्र सिंह के निधन के बाद विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक हुआ था. इसलिए उन्हें राजा विक्रमादित्य भी कहा जाता है. 

किससे हुई थी विक्रमादित्य की पहली शादी? 

अमरीन कौर के साथ विक्रमादित्य सिंह की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने उदयपुर के शाही घराने की राजकुमारी सुदर्शना सिंह के साथ शादी की थी. साल 2019 में जुड़ा ये रिश्ता साल 2024 में टूट गया. सुदर्शना और विक्रमादित्य ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. 

(साल 2019 मेेें हुई थी सुदर्शना सिंह और विक्रमादित्य की शादी)

इससे पहले सुदर्शना ने विक्रमादित्य के परिवार के खिलाफ उदयपुर की अदालत में घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. उस वक्त सुदर्शना ने विक्रमादित्य पर अमरीन कौर के साथ अफेयर के आरोप लगाए थे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें