Advertisement

हरियाणा के पुन्हाना में सौतेली मां को लेकर फरार हुआ लड़का, पिता बोला- मेरे सामने तो पैर छूता था, पता नहीं कब प्यार हो गया

रामकिशन का कहना है कि उसकी पहली पत्नी का बेटा काफी सालों बाद अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना आ पहुंचा और तीन महीने तक अपने पिता व सौतेली मां के साथ रहने लगा. इस दौरान सब कुछ सामान्य था. बेटा अपनी सौतेली मां के पैर छूता था, परिवार में मेल-जोल अच्छा था. लेकिन अचानक एक दिन वह अपनी सौतेली मां के साथ गायब हो गया.

Author
09 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:16 PM )
हरियाणा के पुन्हाना में सौतेली मां को लेकर फरार हुआ लड़का, पिता बोला- मेरे सामने तो पैर छूता था, पता नहीं कब प्यार हो गया

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी ही सौतेली मां को लेकर फरार हो गया है. युवक के पिता रामकिशन पिछले तीन महीनों से दोनों की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थक-हारकर पीड़ित ने अब सीएम विंडो के जरिए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

तीन महीने पहले शुरू हुई थी साथ रहने की कहानी

बासदल्ला गांव निवासी रामकिशन पुत्र कन्हैया ने बताया कि करीब 18 साल पहले उसकी पहली शादी फिरोजाबाद निवासी महिला से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ. कुछ वर्षों बाद उसकी पत्नी का निधन हो गया. इसके तीन साल बाद रामकिशन ने सोहना क्षेत्र की एक महिला से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें एक बेटी भी हुई. दूसरी पत्नी के साथ रामकिशन पिछले 15 साल से रह रहे थे.

रामकिशन का कहना है कि उसकी पहली पत्नी का बेटा काफी सालों बाद अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना आ पहुंचा और तीन महीने तक अपने पिता व सौतेली मां के साथ रहने लगा. इस दौरान सब कुछ सामान्य था. बेटा अपनी सौतेली मां के पैर छूता था, परिवार में मेल-जोल अच्छा था. लेकिन अचानक एक दिन वह अपनी सौतेली मां के साथ गायब हो गया.

पुलिस पर गंभीर आरोप, कार्रवाई का इंतज़ार

रामकिशन का आरोप है कि उसने पुन्हाना थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत भेजी है और दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

 

यह मामला ना सिर्फ पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करता है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री स्तर पर भेजी गई शिकायत के बाद कोई कार्रवाई होती है या नहीं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें