Advertisement

हरियाणा सरकार का पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में मिलेगी छूट

हरियाणा सरकार का यह कदम उन युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए है जिन्होंने देश की सेवा के लिए सेना में कदम रखा. सरकार चाहती है कि जब ये अग्निवीर सेवा पूरी करके लौटें, तो उन्हें नागरिक जीवन में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें. इस फैसले से न केवल युवाओं को रोजगार में सुविधा होगी बल्कि उन्हें समाज में सम्मान भी मिलेगा.

12 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:15 PM )
हरियाणा सरकार का पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में मिलेगी छूट
Image Source: Social Media

Agniveer Yojana: हरियाणा सरकार ने उन युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जो अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे और अब अपनी सेवा पूरी करके लौट रहे हैं. सरकार ने कहा है कि जो पूर्व अग्निवीर हरियाणा के मूल निवासी हैं, उन्हें अब सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के समय ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. यह फैसला राज्य सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों पर लागू किया है.


तीन साल की छूट और पहले बैच को पांच साल का फायदा


सरकार के नए आदेश के अनुसार, जो भी पूर्व अग्निवीर हरियाणा में सरकारी नौकरियों के द्वितीय (Group B) और तृतीय (Group C) श्रेणी के पदों पर आवेदन करेंगे, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी.
लेकिन खास बात यह है कि पहले बैच के अग्निवीरों को सरकार ने पांच साल की छूट देने का निर्णय लिया है. यानी, पहले बैच के अग्निवीर अगर नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें सामान्य उम्मीदवारों की तुलना में पांच साल अधिक उम्र तक आवेदन करने का मौका मिलेगा.


मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस फैसले को लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों को यह निर्देश दिया है कि वे इस नियम का सख्ती से पालन करें ताकि कोई भी पूर्व अग्निवीर इस सुविधा से वंचित न रह जाए.

अब तक कितने अग्निवीर भर्ती हुए हरियाणा से
हरियाणा से

 अब तक कुल 7228 अग्निवीर भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं. इनमें
2022-23 के पहले बैच में 2227 अग्निवीर,
2023-24 में 2893 अग्निवीर, और
2024-25 में 2108 अग्निवीरों का चयन हुआ था.
इस तरह, पहले बैच के 2227 अग्निवीरों को जब वे सेना की सेवा पूरी कर लौटेंगे, तब उन्हें सरकारी नौकरियों में पांच साल की उम्र की छूट का लाभ मिलेगा.

सरकार का उद्देश्य - देश सेवा करने वालों को सम्मान


यह भी पढ़ें

हरियाणा सरकार का यह कदम उन युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए है जिन्होंने देश की सेवा के लिए सेना में कदम रखा. सरकार चाहती है कि जब ये अग्निवीर सेवा पूरी करके लौटें, तो उन्हें नागरिक जीवन में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें. इस फैसले से न केवल युवाओं को रोजगार में सुविधा होगी बल्कि उन्हें समाज में सम्मान भी मिलेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें