Advertisement

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 1.80 लाख से कम आय वालों को मिलेगा मुफ्त इलाज और सस्ती राशन सुविधा

Family ID Scheme: परिवार पहचान पत्र योजना की मदद से सरकार अब सही जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने में सक्षम हो पाएगी. चाहे वह राशन हो, इलाज हो या बच्चों की पढ़ाई हर स्तर पर गरीब परिवारों को इससे लाभ मिलेगा.

Author
21 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:45 AM )
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 1.80 लाख से कम आय वालों को मिलेगा मुफ्त इलाज और सस्ती राशन सुविधा
Source: CM Yogi

Family ID Scheme: हरियाणा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद योजना चलाई है, जिसका नाम है परिवार पहचान पत्र योजना (Family ID Scheme). इस योजना के ज़रिए राज्य सरकार उन परिवारों की पहचान कर रही है जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, ताकि उन्हें सीधा सरकारी लाभ दिया जा सके. हाल ही में चंडीगढ़ से सरकार ने कुछ खास घोषणाएं की हैं, जिनसे राज्य के लाखों परिवारों को सीधा फायदा होगा। आइए जानते हैं इन घोषणाओं के बारे में सरल भाषा में.

बीपीएल राशन कार्ड मिलेगा गरीब परिवारों को

परिवार पहचान पत्र योजना के तहत ऐसे परिवारों को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड दिया जाएगा, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है. इस राशन कार्ड की मदद से इन परिवारों को सरकारी राशन की दुकानों से अनाज, दालें और दूसरी ज़रूरी चीजें सस्ते दामों पर मिलेंगी. इससे इनका महीने का खर्च काफी कम हो जाएगा और गरीब परिवारों को राहत मिलेगी.

मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

सरकार इन कम आय वाले परिवारों को मुफ्त इलाज और दवाइयां देने की योजना पर काम कर रही है. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में इन्हें बिना कोई खर्च किए इलाज मिलेगा. साथ ही कुछ बीमारियों के लिए स्पेशल इलाज और टेस्ट भी फ्री में कराए जा सकेंगे. इससे उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जो इलाज का खर्च नहीं उठा सकते.

बच्चों की पढ़ाई में भी मिलेगी मदद

परिवार पहचान पत्र योजना के ज़रिए सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई न रुके. इसलिए सरकार की ओर से इन बच्चों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप), फ्री किताबें, यूनिफॉर्म और दूसरे शैक्षणिक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकेंगे और आगे चलकर अपने परिवार की स्थिति सुधार पाएंगे.

सरकार की योजना से गरीबों को सीधी मदद

हरियाणा सरकार की यह पहल उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. परिवार पहचान पत्र योजना की मदद से सरकार अब सही जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने में सक्षम हो पाएगी. चाहे वह राशन हो, इलाज हो या बच्चों की पढ़ाई हर स्तर पर गरीब परिवारों को इससे लाभ मिलेगा. ऐसे में जरूरी है कि जो भी परिवार इस योजना के तहत आते हैं, वे अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं और आगे बढ़ें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें