बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल के लिए हरियाणा ने बढ़ाया मदद का हाथ, CM सैनी ने भेजी 25 ट्रक जरूरी चीजों की खेप
पंजाब और हिमाचल में बाढ़ से संकट बढ़ गया है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 15 ट्रक पंजाब और 10 ट्रक हिमाचल के लिए राहत सामग्री भेजी. आवश्यक सामान हर बाढ़ पीड़ित तक पहुँचाया जाएगा. नेताओं ने सेवा को राजनीति से ऊपर बताया.
Follow Us:
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की समस्या गंभीर हो गई है. कई गाँवों और कॉलोनियों में लोगों की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानवीय सहयोग का उदाहरण देते हुए पंजाब के लिए 15 और हिमाचल प्रदेश के लिए 10 ट्रक राहत सामग्री भेजी. हरियाणा के पंचकमल कार्यालय से मुख्यमंत्री सैनी ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर दोनों राज्यों के लिए रवाना किया. यह सामग्री बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजी गई है. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक शक्ति रानी शर्मा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.
माता मनसा देवी के दरबार में की गई प्रार्थना
राहत सामग्री भेजने से पहले सभी ने माता मनसा देवी के दरबार में जाकर बाढ़ पीड़ितों की भलाई के लिए प्रार्थना की. धार्मिक भावना और सेवा भावना के साथ यह राहत अभियान शुरू किया गया.
राजनीति छोड़ सेवा में जुटें: सीएम सैनी की अपील
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाढ़ के समय राजनीति नहीं, सेवा जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंजाब उनका पड़ोसी है और जरूरत पड़ने पर हरियाणा हर संभव मदद करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि एक-एक जिले के लिए लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है.
हिमाचल में बाढ़ से भारी नुकसान
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि हिमाचल में पिछले तीन महीनों से बाढ़ का कहर जारी है. पहले मंडी और कुल्लू जिले प्रभावित हुए, फिर चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान स्थिति और खराब हुई. अब पूरे प्रदेश में बाढ़ का असर दिख रहा है.
राहत सामग्री में कौन-कौन सी चीजें शामिल हैं
इस बार भेजी गई राहत सामग्री में 200 क्विंटल चावल, 160 क्विंटल आटा, नमक, चीनी, दाल, हल्दी और मसाले जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं. ये सामान बाढ़ प्रभावित हर परिवार तक पहुँचाया जाएगा ताकि उन्हें आवश्यक मदद मिल सके.
हरियाणा का सहयोग सराहनीय: राजीव बिंदल
डॉ. राजीव बिंदल ने हरियाणा की मदद के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दानदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह सहयोग बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत साबित होगा. हिमाचल की जनता ने भी मदद के लिए आभार जताया. हुत उपयोगी साबित होगी. साथ ही हिमाचल की जनता ने भी हरियाणा की मदद के लिए धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें