Advertisement

हरियाणा: अंशुल कंबोज के भारतीय टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने वीडियो कॉल कर बधाई दी

करनाल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. रणजी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल को 23 जुलाई को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Author
22 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:25 AM )
हरियाणा: अंशुल कंबोज के भारतीय टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने वीडियो कॉल कर बधाई दी

भारतीय क्रिकेट टीम में हरियाणा के क्रिकेटर अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल पर क्रिकेटर से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

CM सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इंग्लैंड में चल रही टेस्ट मैच सीरीज के लिए करनाल के लाल अंशुल कंबोज का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होना समस्त हरियाणा वासियों के लिए गर्व और उल्लास का विषय है. हरियाणा की माटी में खेलकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले होनहार बेटे अंशुल को आज वीडियो कॉल के माध्यम से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की."

अंशुल कंबोज टीम इंडिया में हुई शामिल 

दरअसल, हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अंशुल को टीम में लेने का फैसला लिया गया.

24 साल के अंशुल ने प्रथम श्रेणी मैचों में लिए 79 विकेट

24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके थे. वह पिछले महीने भारत-ए टीम का हिस्सा थे. इस दौरान दो तीन दिवसीय मैच खेले गए. अंशुल ने दोनों मैचों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए.

वहीं, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में अंशुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 34 विकेट चटकाए.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें