Advertisement

हरियाणा में बड़ा ऐलान, स्वरोजगार शुरू करने वालों को सरकार देगी 2 लाख रुपये तक की मदद

Haryana: इसी दिशा में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (HSCFDC) ने दो नई योजनाओं की घोषणा की है, जिनके तहत पात्र युवाओं को आसानी से लोन मिल सकेगा.

Author
11 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:40 PM )
हरियाणा में बड़ा ऐलान, स्वरोजगार शुरू करने वालों को सरकार देगी 2 लाख रुपये तक की मदद
Image Source: Social Media

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा की सैनी सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है. सरकार चाहती है कि इस वर्ग के युवा अब नौकरी की तलाश में न भटकें, बल्कि खुद का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बनें. इसी दिशा में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (HSCFDC) ने दो नई योजनाओं की घोषणा की है, जिनके तहत पात्र युवाओं को आसानी से लोन मिल सकेगा.

स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

  • सरकार की नई योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार (Self Employment) के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
  • सूक्ष्म वित्त योजना (Micro Finance Scheme) के तहत युवाओं को 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा.
  • वहीं टर्म लोन योजना (Term Loan Scheme) के तहत पात्र युवाओं को 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.
  • सरकार का कहना है कि इस पहल से युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने का मौका मिलेगा और वे रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर सकेंगे.

योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. कई बार अच्छे विचार या छोटे व्यवसाय की योजना होने के बावजूद पैसों की कमी के कारण युवा पीछे रह जाते हैं. अब यह योजना ऐसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है. इसका मकसद न सिर्फ स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, बल्कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ना भी है.

कौन कर सकता है आवेदन? (पात्रता मानदंड)

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ पात्रता शर्तें तय की गई हैं:

  • आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए.
  • आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  • यदि आप इन शर्तों पर खरे उतरते हैं, तो आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें?

योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं -

ऑनलाइन आवेदन - इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट hscfdc.org.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें
ऑफलाइन आवेदन - उम्मीदवार पंचकूला स्थित निगम कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज साथ रखना आवश्यक है:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
जाति प्रमाणपत्र
परिवार पहचान पत्र (PPP)
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
दो पासपोर्ट साइज फोटो
इन दस्तावेजों कसाथ आवेदन प्रक्रिया पूरी करने पर आपको लोन स्वीकृति में आसानी होगी . 

हरियाणा सरकार की यह योजना उन युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है जो खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन धन की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे थे. अब अनुसूचित जाति वर्ग के युवा 1 से 2 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें