Advertisement

हरिद्वार: CM धामी ने शिव भक्तों के चरण धोकर की फूलों की वर्षा, बोले- कांवड़ यात्रा एक पर्व है

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोग गंगा जल ले चुके हैं. यह क्रम शिवरात्रि तक जारी रहने वाला है और हम उनका स्वागत करते हैं.

Author
18 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:47 AM )
हरिद्वार: CM धामी ने शिव भक्तों के चरण धोकर की फूलों की वर्षा, बोले- कांवड़ यात्रा एक पर्व है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सावन के पावन अवसर पर कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की. उन्होंने गंगा घाट पर पहुंचकर शिवभक्तों के चरण धोने की परंपरा भी निभाई. मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को एक 'उत्साह का पर्व' बताते हुए कहा कि यह देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है.

CM धामी ने रखी 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज स्तंभ की आधारशिला

मुख्यमंत्री धामी ने गंगा सभा और भारतीय नदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए गंगा तट पर 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज स्तंभ की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि यह ध्वज स्तंभ गंगा मैया और सनातन परंपरा के सम्मान का प्रतीक बनेगा.

देवभूमि आने वाले सभी लोगों का स्वागत

कांवड़ यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा, "यह हम सभी के लिए उत्साह का पर्व है. देशभर से शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं. हम देवभूमि पर आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं."

कांवड़ यात्रा को लेकर की विशेष तैयारियां

उन्होंने कहा, "कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जाती है. हमारा प्रयास है कि सभी शिवभक्त एक अच्छा अनुभव देवभूमि उत्तराखंड से लेकर जाएं, क्योंकि पूरे देश में शिवभक्तों के लिए कांवड़ यात्रा का केंद्र हरिद्वार और उसके आसपास है. इसलिए हमें विशेष रूप से तैयारियां करनी होती हैं, क्योंकि करोड़ों शिवभक्त आते हैं."

एक करोड़ से अधिक लोग लेकर गए गंगा जल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोग गंगा जल ले चुके हैं. यह क्रम शिवरात्रि तक जारी रहने वाला है और हम उनका स्वागत करते हैं.

उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि वे अपनी आस्था और श्रद्धा को बनाए रखें. सीएम धामी ने कहा, "हम सब भोलेनाथ के भक्त हैं. भगवान शंकर ने विषपान कर नीलकंठ बने, ताकि संसार की रक्षा हो सके. इसलिए हमें भी छोटी-मोटी कठिनाइयों को भूलकर श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा पूरी करनी चाहिए."

PM मोदी है बड़े शिव भक्त

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उन्होंने बाबा केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को एक नया रूप दिया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है. पीएम मोदी स्वयं भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं. इसी कारण बाबा केदार की नगरी, जो आपदा में बुरी तरह प्रभावित हो गई थी, उसे सजाने और संवारने का काम बाबा ने अपने परमभक्त और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था. आज बाबा केदारनाथ धाम भव्य रूप ले रहा है."

उन्होंने जानकारी दी कि साल 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रस्तावित है. उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस कुंभ को ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य बनाएंगे. हमारी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें