दिल्ली में छठ पूजा की भव्य तैयारियां, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिया कालिंदी कुंज घाट का जायजा
कालिंदी कुंज यमुना घाट दिल्ली के उन प्रमुख घाटों में से एक है, जहां बीते कई सालों से कुछ कारणों से छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी. लेकिन, इस बार भाजपा सरकार ने यह एलान किया है कि पूर्वांचल समाज के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए कालिंदी कुंज यमुना घाट पर भी छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार व्यापक व्यवस्थाएं कर रही है.
Follow Us:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख कालिंदी कुंज यमुना घाट का दौरा किया और आगामी छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके दौरे से पहले ही तमाम सरकारी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी घाट पर मौजूद रहे.
सीएम गुप्ता ने कालिंदी कुंज घाट का किया दौरा
हमारी सरकार के निरंतर प्रयासों से यमुना फिर से स्वच्छ, निर्मल और अविरल धारा में लौट रही है। नालों को टैप करने, एसटीपी लगाने और प्रदूषण नियंत्रित करने जैसे ठोस कदमों से जल की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो रही है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 16, 2025
इस वर्ष छठ पर्व पर जब श्रद्धालु स्वच्छ यमुना में खड़े होकर सूर्य देव को… pic.twitter.com/sl4wCknUY7
दिल्ली सरकार ने इस बार यमुना किनारे के सभी घाटों पर छठ पूजा मनाने की घोषणा की है, जिसके तहत कालिंदी कुंज घाट पर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा इसी घोषणा को जमीन पर उतारने की कवायद का हिस्सा है.
कालिंदी कुंज यमुना घाट पर कई सालों से नहीं हुई छठ पूजा
कालिंदी कुंज यमुना घाट दिल्ली के उन प्रमुख घाटों में से एक है, जहां बीते कई सालों से कुछ कारणों से छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी. लेकिन, इस बार भाजपा सरकार ने यह एलान किया है कि पूर्वांचल समाज के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए कालिंदी कुंज यमुना घाट पर भी छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार व्यापक व्यवस्थाएं कर रही है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा, लाइट्स की व्यवस्था और अन्य जरूरी इंतजामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और वे सुरक्षित तथा स्वच्छ माहौल में श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मना सकें.
कालिंदी कुंज घाट पर चली रही है छठ पूजा की तैयारियां
कालिंदी कुंज घाट पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और भक्तों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें यमुना किनारे ही आस्था के इस महापर्व को मनाने का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "वर्तमान सरकार के तहत, जिस तरह से सफाई और रखरखाव किया जा रहा है वह उल्लेखनीय है. आप देख सकते हैं कि कोई कचरा नहीं है, कोई दुर्गंध नहीं है. पानी साफ और सुंदर है, और उत्सव की तैयारियां जीवंत, व्यवस्थित और भव्य हैं. सरकार पूरी तरह से सतर्क और दृढ़ है कि तट पर यह उत्सव एक नई शुरुआत लेकर आएगा."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें