दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज! राजधानी में आयुष्मान योजना की शुरुआत, विज्ञान भवन में बांटे गए कार्ड

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत लोगों को स्वास्थ्य कार्ड बांटे. CM रेखा गुप्ता ने इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करने की घोषणा की, जो केंद्रीय योजना के तहत ₹5 लाख रुपये के के अतिरिक्त होगा.

Author
10 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:53 PM )
दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज! राजधानी में आयुष्मान योजना की शुरुआत, विज्ञान भवन में बांटे गए कार्ड

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत लोगों को स्वास्थ्य कार्ड बांटे. यह कार्ड उन्हें दिए गए, जिन्होंने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था. विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए.

आयुष्मान योजना लागू करने वाला 35वां प्रदेश बना दिल्ली

2018 में शुरू की गई PM-JAY का उद्देश्य पूरे भारत में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर स्वास्थ्य देखभाल के वित्तीय बोझ को कम करना है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के NHA और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीच हाल ही में एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया. दिल्ली आधिकारिक तौर पर इस योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.

योजना को लेकर दिल्ली CM का खास ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करने की घोषणा की, जो केंद्रीय योजना के तहत ₹5 लाख रुपये के अतिरिक्त होगा.

दिल्ली के 6.54 लाख परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में लगभग 6.54 लाख परिवार अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना के लिए कार्ड वितरण 10 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष काउंटर और वेबसाइट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि योजना की शुरुआत के पहले दिन 400 से 500 लाभार्थियों को कार्ड दिए जाएंगे. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष काउंटर और वेबसाइट शुरू की जाएगी. लोगों को पंजीकरण की स्थिति और आगे की प्रक्रिया की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी, ताकि उन्हें ज्यादा भटकना नहीं पड़े.

योजना में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही कार्ड वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह योजना सिर्फ उन्हीं तक पहुंचे, जो इसके वास्तविक हकदार हैं. डॉक्टर पंकज सिंह ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में दिल्ली के हर पात्र नागरिक तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और यह दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. उन्होंने कहा कि इससे खासकर गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी, जो इलाज नहीं करा पाते हैं.


टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें