बॉम्बार्डियर के सीईओ से Gautam Adani ने की मुलाक़ात ,एविएशन सेक्टर में साझेदारी पर चर्चा की

बॉम्बार्डियर के सीईओ से Gautam Adani ने की मुलाक़ात ,एविएशन सेक्टर में साझेदारी पर चर्चा की

Author
25 Sep 2024
( Updated: 06 Dec 2025
07:18 PM )
बॉम्बार्डियर के सीईओ से Gautam Adani ने की मुलाक़ात ,एविएशन सेक्टर में साझेदारी पर चर्चा की
अहमदाबाद, 25 सितंबर । अदाणी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की ओर से बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ एविएशन सेक्टर में परिवर्तनकारी साझेदारियों पर उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा की गई।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को गौतम अदाणी ने जानकारी दी कि इसका उद्देश्य एक आत्मनिर्भर और मजबूत भारत बनाने के लिए बेहतर तालमेल करना है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, "भारत के एविएशन सेक्टर की ग्रोथ को आगे बढ़ाने के लिए बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ एयरक्राफ्ट सर्विसेज, एमआरओ और डिफेंस में परिवर्तनकारी साझेदारियों पर चर्चा की गई।"

आगे कहा, "हम साझेदारी का उपयोग कर भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकते हैं।"

अदाणी ग्रुप ने अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) की स्थापना 2019 में की थी और यह अदाणी एंटरप्राइजेज के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी है।

एएएचएल के पास एविएशन सेक्टर में एक बड़ा पोर्टफोलियो है। मौजूदा समय में कंपनी के पास मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मेंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े एयरपोर्ट्स हैं।

दिसंबर 2024 से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) भी एएएचएल के पोर्टफोलियो में जुड़ जाएगा।

वर्तमान में एएएचएल देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह कंपनी देश के कुल पैसेंजर फुटफॉल का 25 प्रतिशत और एयरकार्गो ट्रैफिक का 33 प्रतिशत संभालती है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) पर 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में एयरफोर्स की ओर से रनवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग का ट्रायल किया जाएगा।

एनएमआईए पर ऑपरेशन दो चरणों में शुरू होंगे। इस एयरपोर्ट में सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। यह एयरपोर्ट अटल सेतु और मेट्रो रेल से जुड़ा होगा। इसकी लागत करीब 16,700 करोड़ रुपये है।

Source: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें