Advertisement

जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात-पंजाब-राजस्थान तक, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में कल फिर बड़ी मॉक ड्रिल

पाकिस्तान से सटे राज्यों में गुरुवार शाम को फिर से मॉक ड्रिल होगी. ये मॉक ड्रिल गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में होगी.

Author
28 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
05:27 PM )
जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात-पंजाब-राजस्थान तक, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में कल फिर बड़ी मॉक ड्रिल

पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में गुरुवार शाम को फिर से मॉक ड्रिल होगी. ये मॉक ड्रिल गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में होगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.  इन राज्यों में 29 मई 2025 की शाम को व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. यह अभ्यास भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को परखने के लिए किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत, इस ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी सायरन, ब्लैकआउट अभ्यास, और निकासी प्रक्रियाओं का परीक्षण शामिल होगा.

मॉक ड्रिल की क्यों पड़ी जरूरत?

सरकार ने 4 राज्यों- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. इन सभी राज्यों की सीमा ही पाकिस्तान से लगती है. भारत और पाकिस्तान के बीच 3,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा है. ये 4 राज्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना के निशाने पर थे. पाक ने जान बूझकर सिविलियन इलाकों, कॉलेजों और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था. इस लिहाज से इन स्टेट्स में मॉक ड्रिल का आदेश काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा को नियंत्रण रेखा यानी LoC कहा जाता है. जबकि, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगनी वाली सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कहलाती है.

भारत के निशाने पर 12 और आतंकी ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे. कहा जा रहा है कि खुफिया सूत्रों के निशाने पर कुल 21 ठिकाने था, 9 को नष्ट किया गया वहीं पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार है. पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि उक्त ख़बर पर सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही कोई पुष्टि हो पाई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार इस प्वाइंट का जिक्र हुआ है. ये भी ख़बर है कि पाकिस्तान के इन इलाकों पर फिर से आतंकियों का जुटान शुरू हो गया है.


7 मई को भी ऑपरेश सिंदूर से पहले हुआ था मॉक ड्रिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई, के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. हालांकि सीजफायर के बाद से सैन्य कार्रवाई स्थगित है. पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने कई कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद करना और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान के ऋण की समीक्षा की मांग शामिल है. मॉक ड्रिल का यह दूसरा बड़ा आयोजन है; इससे पहले 7 मई 2025 को देश के 244 जिलों में ऑपरेशन अभ्यास के तहत सिविल डिफेंस ड्रिल की गई थी.

मॉक ड्रिल में क्या क्या होगा?

जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती राज्य राजस्थान के कई जिले जैसे कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर, और गुजरात, और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में 29 मई 2025 को मॉक ड्रिल के आदेश दिए गए हैं.

इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी सायरन का परीक्षण होगा, जहां ब्लैकआउट का अभ्यास होगा, जिसमें 30 मिनट तक बिजली बंद रहेगी. इस ड्रिल में नागरिकों को निकटतम आश्रय स्थलों तक ले जाने का अभ्यास होगा. इस पूरी प्रक्रिया में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीमें, और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता होगी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें