इंस्टाग्राम पर दोस्ती, नाम बदलकर छिपाई पहचान, चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

मनौना धाम घूमने आई बदायूं की अनुसूचित जाति (एससी) की युवती से उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मंगलवार रात चलती कार में दुष्कर्म किया.

Author
11 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:14 AM )
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, नाम बदलकर छिपाई पहचान, चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

बदायूं के थाना कादरचौक के एक गांव की युवती थाना सिविल लाइंस के एक मोहल्ले में रहती है. मंगलवार रात उसने आंवला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मनौना के रहने वाले शानू से हो गई थी. शानू ने खुद की पहचान छिपाकर अपना नाम शनि बताया था.

इंस्टाग्राम दोस्त ने किया युवती के साथ दुष्कर्म 

बदायूं की एससी लड़की से दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार तड़के आंवला थाने के गांव मनौना निवासी आरोपी शानू और उसके दोस्त आरिफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार, दो तमंचे, चार कारतूस मिले हैं.

बदायूं के थाना कादरचौक के एक गांव की युवती थाना सिविल लाइंस के एक मोहल्ले में रहती है. मंगलवार रात उसने आंवला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मनौना के शानू से हो गई थी. शानू ने खुद की पहचान छिपाकर अपना नाम शनि बताया. यह भी कहा कि वह हिंदू है और उसी की जाति का है. दोनों में अक्सर बात होने लगी. 

तमंचे के दम पर चलती कार में दुष्कर्म 

मंगलवार को वह मनौना धाम आई थी. इस बारे में उसने शानू को भी बताया था. शाम सात बजे शानू और उसका दोस्त आरिफ कार से आए. शानू ने उसे मीठी-मीठी बातों में फंसाकर कार में बैठा लिया और बिसौली रोड पर ले गया. आरिफ कार चलाता रहा और शानू ने कार की पीछे की सीट पर उसके साथ दुष्कर्म किया. कार दौड़ती रही और शानू उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. रात नौ बजे दोनों शानू और आरिफ उसे मनौना धाम गेट के पास तमंचा दिखाकर धमकाते हुए कार से धक्का देकर भाग गए.

मंगलवार रात ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा और सीओ आंवला नितिन कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया गया. सीओ नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात तीन बजे आरोपियों के संबंध में सूचना मिली कि वह कार समेत रेवती मोड़ के पास भागने की फिराक में खड़े हैं. पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. इसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

 हिंदू नाम से आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाता था 

मनौना धाम आई बदायूं की अनुसूचित जाति की युवती से चलती कार में दुष्कर्म करने का आरोपी शानू और उसका दोस्त आरिफ ने फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल प्लेटफॉर्म पर हिंदू नाम से कई आईडी बना रखी है. इन आईडी के जरिये वे हिंदू युवतियों से दोस्ती करते थे. पीड़िता का कहना है कि उसको पहले नहीं पता था कि शानू ने अपनी पहचान छिपाई है. वारदात के बाद उसने वहां अपनी बहन और बहनोई को सूचना दी. तब गांव के लोगों से शानू की असलियत पता चली. दोनों ने कई और लड़कियों को फंसा रखा है.

वारदात की सूचना पर मंगलवार रात ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा और सीओ आंवला नितिन कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति की युवती से दुष्कर्म के मामले में शानू और आरिफ नाम के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं. शानू ने पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की थी. आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. अनुसूचित जाति की युवती से दुष्कर्म के मामले में शानू और आरिफ नाम के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं. शानू ने पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की थी. आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में आर्म्स एक्ट, मुठभेड़ समेत अन्य धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें