Advertisement

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से दिया विवादित बयान, कहा - कांवड़ियों के भेष में सभी गुंडे हैं...

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांवड़ियों के भेष में यह सभी गुंडे हैं.

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से दिया विवादित बयान, कहा - कांवड़ियों के भेष में सभी गुंडे हैं...

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह सभी सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया हैं. यह सभी कांवड़िए नहीं, बल्कि हमलावर हैं, क्योंकि इनका आराध्य भोला भाला है, तो भक्त हिंसक कैसे हुआ. कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं, जो अराजकता फैला रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को गुंडा बताया 

बता दें कि खुद की पार्टी 'अपनी जनता पार्टी' के प्रदेशस्तरीय बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ' यह कांवड़िए नहीं हैं, क्योंकि इन कांवड़ियों का अराध्य इतना भोला-भाला है कि लोग उसे भोले बाबा कहते हैं, तो भोले बाबा का जो भक्त है, वह इतना हिंसक कैसे हो सकता है. वह इतना बड़ा अपराधी कैसे हो सकता है. वह इतना बड़ा अराजक तत्व कैसे हो सकता है. कोई इतना बड़ा गुंडा-माफिया, अपराधी कैसे हो सकता है. इसलिए ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडा-माफिया और अपराधी हैं, जो कांवड़ियों के भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.'

स्कूलों के मर्जर पर यात्रा निकालेंगे - स्वामी प्रसाद मौर्य 

इसके अलावा स्वामी प्रसाद ने योगी सरकार द्वारा स्कूलों के विलय के फैसले को लेकर कहा कि 'वर्तमान में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है. इसे लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक चर्चा हुई. हमारी पार्टी की इकाई स्कूलों के मर्ज का विरोध कर रही है. साथ ही अपना विरोध जताने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी.' 

'बीजेपी के पाले गुंडे कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं'

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संरक्षित गुंडे-माफिया पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है. वहीं एससी-एसटी या अल्पसंख्यक के किसी व्यक्ति से अगर थोड़ी भी गलती हो जाए, तो उस पर दर्जनों मुकदमे हो जाते हैं. उसके घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें