Advertisement

पूर्व DGP ने कहा, ‘बेटा तो बेटा ही होता है’, बहू के साथ रिश्तों को लेकर किया बड़ा खुलासा

पूर्व DGP ने बहू और बेटे के रिश्तों पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “बेटा तो बेटा ही होता है, उसकी हर गलती माफ” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कई लोगों ने इसे विवादित और समाजिक दृष्टि से सवाल उठाने वाला माना.

Author
22 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:27 AM )
पूर्व DGP ने कहा, ‘बेटा तो बेटा ही होता है’, बहू के साथ रिश्तों को लेकर किया बड़ा खुलासा

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अपने इकलौते 35 वर्षीय बेटे की हालिया मौत के बाद पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. बेटे की मौत से आहत मुस्तफा ने 18 साल की पारिवारिक जद्दोजहद को बयां करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "बेटा तो बेटा ही होता है, उसकी हर गलती माफ..." मुस्तफा ने परिवार में बेटे-बहू के बीच तनाव का जिक्र करते हुए माता-पिता की भूमिका पर गहन चिंतन व्यक्त किया.

पूर्व DGP की भावुक अपील

मुस्तफा ने बताया कि उनके बेटे ने बचपन से ही कई गलतियां कीं, जिनमें नशे की लत और पारिवारिक कलह शामिल थी. "मेरे बेटे की गलतियों के बावजूद हमने उसे हमेशा समझा और उसकी देखभाल की. बेटा बेटा ही होता है, हर गलती माफ होती है," उन्होंने कहा. पूर्व डीजीपी ने स्वीकार किया कि बेटे की इन कमियों ने परिवार को तोड़ा, लेकिन माता-पिता के रूप में उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यह बयान न केवल व्यक्तिगत दर्द को दर्शाता है, बल्कि भारतीय परिवारों में बेटे को 'माफ करने' की संस्कृति पर सवाल भी उठाता है.

बेटे के आरोपों पर क्या बोले मुस्तफा?

उन्होंने कहा, "यह सच है कि जवान बेटे की मौत से हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम गंदी राजनीति और घटिया सोच रखने वालों का मुकाबला नहीं कर सकते."उन्होंने BBC से कहा, "अकील घर पर अपनी पत्नी को पीटता था, हम उसकी रक्षा करते थे. कई बार हम खुद पुलिस में गए। वह सालों से नशे का आदी था.नशा छुड़ाने वाली गोलियों के ओवरडोज से उसकी मौत हुई."

नशे की लत ने लिया बेटे का जीवन

पूर्व डीजीपी ने खुलासा किया कि बेटे की नशे की लत 18 साल पहले शुरू हुई थी. रिहैब सेंटर, थेरेपी और पारिवारिक समर्थन के बावजूद बेटा सुधर नहीं पाया. "हमने सब कुछ किया, लेकिन वह इस दुनिया से चला गया," मुस्तफा ने आंसू पोछते हुए कहा. इस जद्दोजहद ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से तोड़ा. मुस्तफा ने अन्य माता-पिताओं को सलाह दी कि नशे की शुरुआत को रोकना ही एकमात्र उपाय है.

SIT जांच का स्वागत

पूर्व DGP नेबेटे की मौत की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर मुस्तफा ने कहा, "मैं जांच का पूरा सहयोग करूंगा. कानून में मेरा पूरा विश्वास है. " मौत के कारणों – संदिग्ध परिस्थितियों या नशे से संबंधित – पर अभी स्पष्टता नहीं है, लेकिन मुस्तफा ने पारदर्शिता की मांग की. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से भी अपील की कि सच्चाई सामने आए.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें