Advertisement

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा -'महिला CM ने महिलाओं को दिया धोखा'

चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने के एलान पर कोई फ़ैसला इस बैठक में न लेने पर विपक्ष की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस दिल्ली की महिलाओं के साथ बीजेपी ने धोखा किया है।

21 Feb, 2025
( Updated: 21 Feb, 2025
03:20 PM )
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा -'महिला CM ने महिलाओं को दिया धोखा'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन के इंतजार के बाद दिल्ली सरकार का गठन हुआ। मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को उपराज्यपाल ने शपथ दिलाई, इनके अलावा पार्टी के छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। यह पल भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद खास रहा क्योंकि दिल्ली की सत्ता में 27 सालों के लंबे वनवास के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है। इस बीच शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटो के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक भी हुई। जिसमें कई अहम फ़ैसले लिए गए लेकिन चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने के एलान पर कोई फ़ैसला इस बैठक में न लेने पर विपक्ष की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली की महिलाओं के साथ बीजेपी ने धोखा किया है। 


वादें पूरे होंगे

दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक को लेकर मीडिया के सामने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए कई अहम फ़ैसले लिए है। इनमें सबसे मुख्य आयुष्मान योजना को कैबिनेट की मंज़ूरी मिलना है। मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा "जनता से किए गए हर वादे पूरे होंगे, आज पहली ही कैबिनेट की बैठक में हमने आयुष्मान योजना को मंज़ूरी दी है। ये योजना का लाभ जनता को जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। वही सीएम रेखा ने यह भी कहा कि "अब सिलसिलेवार तरीक़े से अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा बैठक शुरू की जाएगी। ताकि जनता के हित के किसी भी काम में देरी न हो।"


महिला सम्मान योजना पर सीएम का जवाब 

पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से यह सवाल किया कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं को सम्मान देने के लिए 2500 रुपए प्रतिमा देने का एलान करते हुए कहा था कि इसे पहली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें करने दीजिए आपको हर चीज में कहने की कोई जरूरत नही है, उन्हें कहिए जब आपका कार्यकाल था आपने किया।"


आतिशी का बीजेपी पर आरोप 

दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये हर माह देने के वादे पर फैसला न होने पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' नेता आतिशी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडीयो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा " भाजपा की दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू कर दिया। चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही दिल्ली की हर महिला को ₹2500/महीना देने की योजना पास करेंगे। लेकिन आज पहली कैबिनेट हुई और इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया अपना वादा, पहले दिन ही तोड़ दिया। "


गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के करीब 12 दिन बाद नई सरकार का गठन गुरुवार को हुआ, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और छह अन्य विधायक को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक हुई। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें