Advertisement

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, दो देशों की लड़ाई में जबरदस्ती घुसना…

ईरान-इजराइल के बीच इस वक्त तनाव अपने चरम पर है. दोनों देशों में युद्ध जैसा माहौल चल रहा है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. उनके इस बयान से भारत के स्टैंड का भी पता चलता है.

Author
14 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
03:19 PM )
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, दो देशों की लड़ाई में जबरदस्ती घुसना…

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का ईरान-इजराइल युद्ध पर बड़ा बयान सामने आया है. उनके इस बयान से भारत के स्टैंड का भी पता चलता है.

ऑपरेशन राइजिंग लायन में ट्रू प्रॉमिस 3 

इजराइल ने ईरान के ऊपर अपने जारी हमले को ऑपरेशन राइजिंग लायन नाम दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ ईरान भी इजराइल के ऊपर एक एक करके कई मिसाइल अटैक कर रहा है. ईरान ने अपने इस हमले का नाम ट्रू प्रॉमिस 3 रखा है. 

अब इन दोनों देशों के बीच जारी युद्ध पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए डोनाल्ड ट्रंप को भी निशाना बनाया है. 

"दो देशों की लड़ाई में जबरदस्ती घुसना अव्यावहारिक"

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान-इजराइल के युद्ध पर बयान देते हुए कहा- "भारत क्या कर सकता है? हमारे देश के इजराइल और ईरान दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. कई अन्य देशों की तरह हमने भी एक बयान जारी किया है लेकिन, मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि न सिर्फ इसमें, बल्कि किसी भी स्थिति में दोनों पक्षों को अपना मन बनाना जरूरी होता है."

आगे विदेश मंत्री ने कहा, "अगर वे इसके लिए तैयार नहीं हैं, तो किसी बाहरी व्यक्ति के लिए खुद को इसमें शामिल करना या कुछ करने की पेशकश करना बहुत अव्यावहारिक है."

बता दें कि अमेरिका की तरफ से इजराइल को खुला समर्थन है. ईरान पर हुए हमलों से पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमला होने की आशंका जताई थी. इसी पर जयशंकर ने नाम लिए बिना भारत और पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप को भी घेर लिया है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें