Advertisement

महाराष्ट्र में धर्मांतरण नेटवर्क पर फडणवीस सरकार का प्रहार, पुलिस ने अमेरिकी नागरिक सहित तीन को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में धर्मांतरण के मामले में सीएम फडणवीस की पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. प्रलोभन, साजिश और भ्रमित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन महीने के अंदर ये दूसरा मामला है जब किसी अमेरिकी नागरिक को इस पूरी साजिश में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि पूरे सिंडिकेट का पता लगाया जा सके.

Author
04 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:57 PM )
महाराष्ट्र में धर्मांतरण नेटवर्क पर फडणवीस सरकार का प्रहार, पुलिस ने अमेरिकी नागरिक सहित तीन को किया गिरफ्तार
Devendra Fadnavis (File Photo)

महाराष्ट्र में धर्मांतरण के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. थाणे जिले के एक गांव में स्थानीय लोगों ईसाई बनाने की कोशिशों और धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि इस पूरे खेल में शामिल एक अमेरिकी नागरिक की भी गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन को शिकायत मिली थी कि आरोपियों ने भिवंडी के चिम्बीपाडा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति के घर के बाहर एक सभा आयोजित की थी. इसी शिकायतों के आधार पर एक्शन लिया गया है.

पुलिस ने इस संबंध में एक FIR भी दर्ज की है. प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) के मुताबिक इस सभा में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को ईसाई धर्म से संबंधित किताबें वितरित की गईं और प्रार्थनाएं की गईं. कहा तो ये भी जा रहा है कि आरोपियों ने कथित तौर पर ग्रामीणों को भरमाने की कोशिश की कि अगर वे धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनते हैं तो उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और उनकी बीमारियां ठीक हो जाएंगी.

धर्म परिवर्तन के आरोप में अमेरिकी भी गिरफ्तार!

ठाणे में धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक की पहचान 58 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जेम्स वॉटसन के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य लोगों की शिनाख्ता वसई निवासी सायनाथ गणपति सर्पे (42) और मनोज कोल्हा (35) के रूप में हुई है. तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी हो गई है. जानकारी के अनुसार कन्वर्जन को लेकर ये कार्यक्रम मनोज कोल्हा के घर के बाहर आयोजित की गई थी.

BNS और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज!

आपको बता दें कि पुलिस ने धर्म परिवर्तन की इस शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (भारत के किसी भी वर्ग के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), धारा 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का प्रयोग), विदेशी नागरिक अधिनियम, और महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं और काला जादू निवारण और उन्मूलन अधिनियम, 2013 से जुड़ी अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. 

पुलिस ने शुरू की मामले की गहन जांच

जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि वे इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.

ज्ञात हो कि ये को पहला मौका नहीं है जब ग्रामीण और रिमोट एरियाज में धर्म परिवर्तण का कोई इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले जुलाई के महीने में भी पुणे के पिंपरी-चिंचवड क्षेत्र में अमेरिकी नागरिक और उसके सहयोगी को एक स्थानीय निवासी को पैसे और सहायता का लालच देकर ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो जाने के लिए उकसाने और प्रलोभन देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, इस घटना में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें