पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का हलक सूखा, सता रहा मौत का डर

मोदी सरकार के डिप्लोमैटिक स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. उसके गुर्गे अपनी संभावित मौत और अज्ञात गोली से डर रहे हैं. हाफिज़ सईद के करीबी और पहलगाम का मस्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी रोने ही लगा. शब्द भारी, गला रूंध गया.

Author
24 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:37 AM )
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का हलक सूखा, सता रहा मौत का डर
Google
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 28 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। पूरा देश इस कायराना और दुर्दांत दुस्साहस से स्तब्ध और गुस्से में है. इस घटना में पाकिस्तान और उसके गुर्गों के हाथ सामने आए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली जबकि लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका सामने आ रही है.

भारत की कार्रवाई से डरा सैफुल्लाह कसूरी

सैफुल्लाह कसूरी लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ है. सूत्रों के मुताबिक उसकी भी भूमिका इस हमले में सामने आ रही है. अब कसूरी का बयान सामने आया है. भारत की संभावित कार्रवाई से डरे कसूरी ने अपनी भूमिका और संलिप्तता से इनकार किया है.

कसूरी ने क्या कहा?
कसूरी ने कहा कि पहलगाम में जो जानें गई हैं उसकी हम निंदा करते हैं. इस हमले की आड़ में हिंदुस्तान की मीडिया ने मुझपर इल्ज़ाम लगाया, फौरी तौर पर पाकिस्तान पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. पिछले 24 घंटे से मीडिया तमाम तरह के आरोप लगा रहा है वो काफ़ी अफसोसजनक है.

सिंधु नदी जल समझौता के ख़त्म होने से भड़का कसूरी
कसूरी ने आगे कहा कि इंडस वाटर ट्रीटी को भारत ने ख़त्म कर दिया है, रद्द कर दिया है, वो पाकिस्तान का पानी रोकना चाहता है, पाकिस्तान की खेती, किसानी, पैदावार को ख़त्म करना चाहता है. 

कसूरी ने भारत पर ही लगा दिया आरोप
अपने वीडियो बयान में कसूरी ने कहा कि भारत जंगी दुश्मन है, उसने 10 लाख फ़ौज भेज के कश्मीर में जंग जैसी स्थिति बन रखी है. वो पाकिस्तान में अमन को तबाह करना चाहता है.

कसूरी ने पूरी दुनिया से बचाने की लगाई गुहार
कसूरी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया आँखें बंद करके हिंदुस्तान की हिमायत करने की बजाय, हक और सच का साथ दे और हिंदुस्तान के जंगी जुनून की निंदा करे और हम पहलगाम 'ड्रामा' को ख़ारिज करते हैं, ये सोची समझी साज़िश है और इसका पाकिस्तान और पाकिस्तान के किसी नागरिक का कोई लेना देना नहीं है.

अपनी संभावित मौत से डरा कसूरी!
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में भारत के दुश्मनों, आतंक के आकाओं और आतंकियों की मौत हो गई है. इनमें अधिकतर की मौ गोली बारी, बम ब्लास्ट और अज्ञात हमले में हुई है. इन्हें कौन मार रहा है उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. पाकिस्तान ने दबे स्वर भारत की खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाए है.

हाफ़िज़ सईद पर भी हो चुका है हमला
पिछले महीने जैस ए मोहम्मद और भारत के दुश्मन नंबर वन में से एक हाफ़िज़ सईद पर भी हमला हो चुका है. हालांकि सईद इस हमले में बाल-बाल बच गया था, लेकिन उसके एक करीबी की मौत हो गई थी. इस हमले में सईद भी घायल हो गया था, जिसके बाद उसके घर को सब जेल में तब्दील कर दिया गया और पाक आर्मी ने उसकी सुरक्षा को अपने कब्जे में ले लिया.

कौन है सैफुल्लाह कसूरी?
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी जिस आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली है वो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक प्रॉक्सी विंगहै. TRF और पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है. जम्मू और कश्मीर में जितनी भी आतंकी गतिविधियां चल रही है. उसके पीछे खालिद का ही हाथ बताया जा रहा है. यह हथियारों से हमेशा लैस रहता है और वो लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. 

आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को एक दूसरे नाम सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद का बेहद करीबी है. खबरों के मुताबिक, यह लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. इसकी सुरक्षा में कई आतंकवादी हमेशा हथियारों से लैस खड़े रहते हैं. यह पहलगाम आतंकी हमले के 2 महीने पहले पाकिस्तान के पंजाब के कंगनपुर में पहुंचा था. यहां सेना की बड़ी बटालियन रहती है. 

पहलगाम हमले के मुख्य मास्टरमाइंड पर पाक सेना बरसाती है फूल
पहलगाम हमले के मुख्य मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद का पाकिस्तान में रसूख कुछ इस तरह है कि वहां की सेना इसके ऊपर फूल बरसाती है. यह पाकिस्तानी सेना को भड़काने का भी काम करता है. वही दो महीने पहले पाक सेना के कर्नल जाहिद जरीन खटक ने इसे जिहादी भाषण के लिए बुलाया था. इसके स्वागत में फूल बरसाए गए थे.  इसने अपने भाषण में कहा था कि जितने लोग भारतीय सैनिकों का कत्ल करेंगे. अल्लाह उन्हें उतना ही शवाब देगा. भले ही इसका अंजाम कुछ भी हो.  

सैफुल्लाह खालिद  उर्फ सैफुल्लाह कसूरी का डर वाला वीडियो
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें