भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन का विस्तार, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने किया वेबसाइट का लोकार्पण

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य के सानिध्य में भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन का विस्तार हुआ. इसके साथ ही साथ नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. वहीं मौके पर मौजूद शंकराचार्य के करकमलों से संगठन की वेबसाइट का लोकार्पण किया गया.

Author
02 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:37 AM )
भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन का विस्तार, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने किया वेबसाइट का लोकार्पण
'भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन' का विस्तार

यूपी के प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के मेला ग्राउंड निवासी राजा सक्षम सिंह योगी द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए बनाए हुए संगठन भारतीय विद्यार्थी संगठन (BYVS) को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद व समर्थन मिला और उनके सानिध्य में संगठन का विस्तार भी हुआ. पूर्व की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई और पदभार दिया गया. 

संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही संगठन की वेबसाइट का अनावरण मुंबई के बोरीवली मे शंकराचार्य जी के करकमलों से हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी व सैकड़ों युवा मौजूद रहे. अंत में राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष मिश्रा ने आए हुए सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

शंकराचार्य ने किया वेबसाइट का लोकार्पण

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने वेबसाइट का लोकार्पण कर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि युवा जिस भी छेत्र में आगे बढ़ें, लेकिन भारतीयता उनके चाल-ढाल और व्यवहार में दिखनी चाहिए. युवा भारत को लेकर ही आगे बढ़ें. उन्होंने कहा हमने 'भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन' को आशीर्वाद दिया है कि संगठन युवाओं के भीतर विलुप्त भारतीय संस्कृति का पुनर्जागरण करे और युवाओं शुद्ध सनातनी राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित करे. अब समय आ गया है कि सच्चे सनातनी युवा देश की बागडोर संभालें और इसका बीज हमें बचपन से ही विद्यार्थीओं के मन में अंकुरित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा “धर्म ही जीवन का विज्ञान है, जो हमें पशुता से उठाकर सही मार्ग पर ले जाता है.” सभी युवाओं को संगठित होकर धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए.

‘शंकराचार्य जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन पाकर धन्य’ 

संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर प्रणाम करते हुए कहा कि आज भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन साक्षात शिव स्वरूप शंकराचार्य जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन पाकर धन्य हो गया. ये हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारी वेबसाइट का अनावरण पूज्य शंकराचार्य जी के कर कमलों से हुआ. 

‘युवाओं को स्वावलंबी एवं धर्मनिष्ठ बनाएगा संगठन’

संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए राजा सक्षम योगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म और वैदिक संस्कारों से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में अग्रसर करना है. आज युवा बेरोज़गारी, पेपर लीक और शिक्षा पर लगाई गई भारी-भरकम फीस व GST जैसी नीतिगत समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसी परिस्थिति में संगठन युवा शक्ति को संगठित कर उनकी खामोशी को बुलंद आवाज़ देगा और उन्हें शिक्षित, स्वावलंबी एवं धर्मनिष्ठ बनाएगा.


कार्यक्रम में राजा सक्षम योगी ने आगे कहा कि हम गौ माता की रक्षा, भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण और धर्म-राष्ट्र की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानते हैं. शंकराचार्य जी के मार्गदर्शन से संगठन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और युवाओं को एक नई दिशा देगा. हम शंकराचार्य जी के श्री चरणों में निवेदन करते है कि यूं ही निरंतर शंकराचार्य जी हमारा और पूरे संगठन का मार्गदर्शन करते रहें. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें