Advertisement

'कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं... AAP वाले लंबी रेस के घोड़े', गुजरात में केजरीवाल का राहुल गांधी पर वार

गुजरात के मोडासा में किसानों और पशुपालकों की एक विशाल महापंचायत को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने कांग्रेस के नेताओं को शादी के घोड़े बता दिया है.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:45 AM )
'कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं... AAP वाले लंबी रेस के घोड़े', गुजरात में केजरीवाल का राहुल गांधी पर वार

गुजरात पहुंचे 'आप संयोजक' ने किसान विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की है और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. 

कांग्रेस में सब शादी के घोड़े, आप वाले लंबी रेस के घोड़े 

गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने मांग कि है पशुपालक आंदोलन में मृतक अशोक चौधरी को एक करोड़ डेयरी विभाग और एक करोड़ गुजरात सरकार मुआवजा दे. इसके अलावा सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ रेस के घोड़े होते हैं कुछ शादी के घोड़े, मै कहना चाहता हूं कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं और AAP वाले सब लंबी रेस के घोड़े हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं है बल्कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार है. 1985 में कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलाई और 10 किसान शहीद हुए. तब से अबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है.

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर केजरीवाल 

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान, वह गुजरात में पार्टी की जड़ें मजबूत करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा, केजरीवाल आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ भी रैली करेंगे. यहां केजरीवाल ने भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की. साबरकांठा और अरावली जिलों में डेयरी किसानों द्वारा 14 जुलाई को किए गए आंदोलन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब पशुपालक अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन करने गए, तो उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए.

उन्होंने कहा कि अगर किसान अपना बकाया मांग रहे हैं, तो क्या हमें उनसे बात करनी चाहिए या उन पर हमला करना चाहिए? यह अहंकार की पराकाष्ठा है. केजरीवाल ने प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले किसान अशोक चौधरी के लिए 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की. भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह अमीरों की सरकार है. यह अडानी की सरकार है. हर ठेका अडानी को जाता है. आम आदमी पार्टी गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है. हम आपके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए यहां हैं.

पशुपालकों-पुलिस में झड़प, अशोक चौधरी की मौत 

मोडासा, गुजरात सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है. उत्तरी गुजरात का खेड़ूत भाई पशुपालक का भी काम करता है और अगर आपको अपना हक मिल जाये तथा भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो आपकी गरीबी दूर हो जाये. आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे खेड़ूत भाई अपने हक का नफा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह नफा उन्हें हर साल जून के महीने में मिल जाता था लेकिन इस साल खेड़ूत भाइयों को उनका हक नहीं दिया गया. यह लोग हमारे गरीब खेड़ूत भाइयों के हक का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बनवा रहे हैं और अपने लिए बड़े-बड़े जहाज खरीद रहे हैं.

इससे पहले, 14 जुलाई को अरावली और साबरकांठा जिलों के हज़ारों पशुपालक हिम्मतनगर स्थित साबर डेयरी पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और पशुपालकों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव भी किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में 77 नामजद और 100 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और 47 पशुपालकों को हिरासत में लिया गया, उसी दिन, एक पशुपालक अशोक चौधरी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें