बच्चा बच्चा लेगा कुंवर सिंह का नाम, बिहार के सांसद ने किया ऐसा काम

Rajeev Pratap Rudy ने अभी तक का सबसे धाकड़ फैसला किया है. और बिहार की वीरता के नायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया

Author
16 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:37 AM )
बच्चा बच्चा लेगा कुंवर सिंह का नाम, बिहार के सांसद ने किया ऐसा काम
लड़े जंग वीरो की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ, मरते दम तक डटे रहे, तभी तो देश आजाद हुआ. वो जंगबाज. बड़े जिगर वाले थे वीर कुंवर सिंह. जिनके शौर्य के गौरवगान को हिन्दुस्तान के कोने कोने तक पहुंचाने और बताने के लिए बिहार के एक सांसद ने कसम खा ली है. नाम है राजीव प्रताप रूडी.केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले गांव-गांव जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं- अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं हर दिन की इन कोशिशों का मकसद यही है कि वीर कुंवर सिंह की वीरता की कहानी हर जुबां पर होनी चाहिए. पहली बार किसी सांसद ने ऐसी पहल की है. सरकार से दो कदम आगे बढ़कर.जिसकी कोशिश को सरकार की सराह रही है. सपोर्ट भी कर रही है.

तैयार हो जाइए. एक अद्भुत रोमांच के लिए. एक ऐतिहासिक मंजर का गवाह बनने के लिए बिहार में ऐसा कभी नहीं हुआ, जो 22-23 अप्रैल को होने वाला है एक शूरवीर की याद में गरजेंगी फाइटर जेट्स वीरता को सलाम करेंगे एयरफोर्स के विमान।

जहां आसमान में इंडियन एयरफोर्स की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण अपना शौर्य दिखाएगी. आसमान में कलाबाजी दिखाते हुए वीर कुंवर सिंह का श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

पहली बार किसी सांसद ने वीर कुंवर सिंह की पहचान को घर घर पहुंचाने का निर्णय लिया है. 


राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से सांसद हैं. वो अलग अलग शहरों और गांवों में जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं.बिहार के कई मंत्रियों को न्योता दे चुके हैं. नीतीश कुमार ने भी उनकी इस पहल को सराहा है.

22-23 अप्रैल 2025 को पटना के गंगा पथ पर सूर्य किरण की कलाबाजी का प्रदर्शन होगा. अमूमन ऐसा 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला पर होता है. या एयरफोर्स के किसी शो में सूर्य किरण की एरोबेटिक टीम प्रदर्शन करती है. लेकिन राजीव प्रताप रूडी की पहल के बाद रक्षा मंत्रालय ने वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर सूर्य किरण की टीम को अपना शौर्य को दिखाने की हरी झंडी दे दी.

इस आयोजन को लेकर राजीव प्रताप रूडी लगातार अधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हं और ये तय कर रहे हैं कि इस आयोजन में बिहार के ज्यादा से ज्यादा से लोग आएं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें