Advertisement

SIR 2.0: देश के 12 राज्यों में रिवीजन प्रक्रिया शुरू, इन चुनावी प्रदेशों में अपडेट होगी वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग के मुताबिक, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेेशों में वोटर लिस्ट रात 12 बजे के बाद से ही फ्रीज हो जाएगी.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:42 PM )
SIR 2.0: देश के 12 राज्यों में रिवीजन प्रक्रिया शुरू, इन चुनावी प्रदेशों में अपडेट होगी वोटर लिस्ट

बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में भी वोटर लिस्ट में अपडेट प्रक्रिया होगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का ऐलान किया है. SIR का दूसरा चरण 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है. 

SIR के दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन 12 प्रदेशों की वोटर लिस्ट रात 12 बजे के बाद से ही फ्रीज हो जाएगी. 

इन राज्यों में शुरू होगी SIR की प्रक्रिया? 

दूसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ है. इनके अलावा अंडमान और निकोबार में भी SIR के तहत वोटर लिस्ट अपडेट होगी. 

SIR की घोषणा के साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश में SIR की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, पिछली बार 2000 से 2004 के बीच SIR के तहत वोटर लिस्ट अपडेट हुई थी. इतने लंबे समय के बाद अब SIR और भी जरूरी हो जाता है. चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से SIR करवाई जाएगी, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई है. दो दशक बाद मतदाता सूची में अशुद्धियों को दूर करने के लिए स्पेशल इंटेसिंव रिवीजन जरूरी है. कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने भी मतदाता सूची में अशुद्धियों की आशंका जताई है. 

बिहार में SIR की प्रक्रिया सफल!

बिहार चुनाव से पहले राज्य में SIR की प्रक्रिया पर कई सवाल उठे थे लेकिन बाद में कोर्ट ने भी इसे जरूरी माना. CEC ज्ञानेश कुमार ने बिहार में सफल SIR प्रक्रिया की तारीफ की. बिहार की मतदाता सूची अब तक की सबसे शुद्ध मतदाता सूची है. 

ज्ञानेश कुमार ने कहा, SIR के फेज वन की सबसे बड़ी खूबी यह रही है कि बिहार के सभी 7.5 करोड़ मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान जीरो अपील आई, जिसका मतलब है कि बिहार मतदाता सूची बेहद उचित मानी जाएगी. इसके बाद अब देश के 12 राज्यों में SIR का फेज 2 होगा. जिसमें नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा. 

SIR वाले राज्यों में इन राज्यों में सिलसिलेवार चुनाव 

  • SIR के दूसरे चरण में आने वाले कई राज्यों में आगामी 3 साल के अंदर चुनाव होंगे. 
  • साल 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान 
  • साल 2027 में गोवा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में मतदान 
  • साल 2028 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मतदान 

क्या है SIR? 

चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया मतलब स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन है.  यह एक विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया है, जिसके तहत वोटर लिस्ट को अपडेट, शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने का काम किया जाता है.  इसका मकसद चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है. बिहार में SIR के दौरान मृत, स्थानांतरित और डुप्लिकेट नामों को वोटर लिस्ट से हटाया गया था. वहीं, नए मतदाताओं को शामिल किया गया था. 

SIR प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करते हैं. इस दौरान स्पेशल फॉर्म भरवाए जाते हैं. जिसमें मतदाता की जानकारी होती है. प्रक्रिया शुरू होने से पहले वोटर लिस्ट को फ्रीज कर दिया जाता है. इसके बाद नाम जोड़ना, हटाना या संशोधित करना होता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें