Advertisement

राहुल गांधी के आरोपों को EC ने बताया बेतुका और कानून का अपमान, कहा- मैच हारने के बाद रेफरी को दोष देना नई आदत

EC ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गए आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. EC ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मतदाता सूची के खिलाफ उठाए गए आधारहीन आरोप कानून के शासन का अपमान हैं.

Author
07 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:04 PM )
राहुल गांधी के आरोपों को EC ने बताया बेतुका और कानून का अपमान, कहा- मैच हारने के बाद रेफरी को दोष देना नई आदत
Rahul Gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने मैच फिक्सिंग की बात कहते हुए चुनाव को लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट बताया था. अब राहुल गांधी के इसी बयान पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है. 
EC की ओर से कहा गया, 'महाराष्ट्र के मतदाता सूची के खिलाफ उठाए गए आधारहीन आरोप कानून के शासन का अपमान हैं. चुनाव आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को कांग्रेस को दिए अपने जवाब में सभी तथ्यों को साफ कर दिया था, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसा मालूम होता है कि फैक्ट को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए बार-बार ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं.'

चुनाव आयोग ने आरोप को बताया बेतुका
चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी के बयान पर आगे कहा गया, 'कोई भी गलत सूचना, चाहे कोड भी फैलाए, वो कानून के प्रति अनादर का प्रतीक है. साथ ही, यह उन हजारों प्रतिनिधियों को भी बदनाम करता है जो अपनी राजनीतिक पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए हैं. ऐसी गलत सूचनाएं ला चुनाव कर्मचारियों का मनोबल तोड़ती हैं जो इलेक्शन के दौरान अथक और पारदर्शी रूप से काम कर हैं. मतदाताओं के किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद यह कहना कि चुनाव आयोग से समझौता किया गया है, उसे बदनाम करने की कोशिश पूरी तरह से बेतुकी है.'

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?
बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिं था. उन्होंने कहा कि यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी हार रही होगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं. उन्होंने कहा कि जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है. 
अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया है कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए गए, फर्जी मतदान कराए गए और बाद में सबूत छिपाए गए.'

सोशल मीडिया पर राहुल का पोस्ट
राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए EC पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा ‘चुनाव की चोरी का पूरा खेल समझिए. राहुल ने इसके साथ आगे लिखा, 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था. अपने आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताया है कि कैसे यह साज़िश step by step रची गई. 
Step 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति करने वाले पैनल पर कब्ज़ा
Step 2: वोटर लिस्ट में फर्ज़ी मतदाता जोड़े गए
Step 3: मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए
Step 4: जहां बीजेपी को जिताना था, वहां टारगेट करके फर्जी वोटिंग कराई गई
Step 5: सबूतों को छुपा दिया गया
राहुल ने लिखा, ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में BJP इतनी बौखलाई हुई क्यों थी. लेकिन चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है – जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है. हर ज़िम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगने चाहिए. क्योंकि महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर वहां भी, जहां-जहां बीजेपी हार रही होगी. मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं.' 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें