Advertisement

असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर के कई राज्य हिले, भूटान तक महसूस हुए झटके, सताया अफगानिस्तान वाला डर

असम में आए भूकंप का असर पड़ोसी राज्य ही नहीं देशों तक हुआ. उदलगुड़ी में आया भूकंप इतना जबरदस्त था कि असम के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और भूटान के कई इलाके भी हिल गए. इसके साथ-साथ मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Author
14 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:27 AM )
असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर के कई राज्य हिले, भूटान तक महसूस हुए झटके, सताया अफगानिस्तान वाला डर

असम में भूकंप के तेज झटकों से हड़कंप मच गया. तेज-तेज धरती हिली तो लोग सहम गए और घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े. असम के उदलगुरी के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी.

असम में आए भूकंप का असर पड़ोसी राज्य ही नहीं देशों तक हुआ. उदलगुड़ी में आया भूकंप इतना जबरदस्त था कि असम के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और भूटान के कई इलाके भी हिल गए. इसके साथ-साथ मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की वजह से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा? 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था. अभी तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हम हालातों पर लगातार नज़र रख रहे हैं. वहीं, असम के अधिकारियों ने भी नुकसान की पुष्टि नहीं की है. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप शाम 5 बजकर 20 मिनट के करीब आया. राहत और बचाव टीमें सतर्क हैं. 

प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है. साथ ही लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह भी दी. हालांकि भूकंप के तेज झटकों के बाद लोगों में डर का माहौल है. वहीं, आफ्टर शॉक की संभावना पर भी प्रशासन की नजर बनी हुई है. 

असम में भूकंप के बाद अफगानिस्तान का क्यों हुआ जिक्र? 

असम में आए तेज भूकंप के बाद इसकी तुलना अफगानिस्तान से होने लगी. दरअसल, कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान में भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 6 रिक्टर सेल थी. जबकि असम में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 है यानी अफगानिस्तान से महज 2 पॉइंट कम है. अफगानिस्तान के इस भूकंप में 2200 लोगों की जान चली गई थी. 

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें