Advertisement

लंदन में बसने के ख्वाब, आखिरी सेल्फी और 59 सेकंड में सब खत्म...रुला देगी विमान हादसे में जान गंवाने वाले इस परिवार की कहानी

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है, बाकी बचे अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इस हादसे में कई लोगों ने अपने परिवार को गंवाया है. वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा की रहने वाली डॉक्टर कोमी व्यास, पति प्रतीक जोशी और उनके 3 बच्चों की भी मौत हुई है, जो परिवार संग लंदन जाने से पहले विमान में बैठकर हंसी-खुशी सेल्फी लेते हैं, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद यह सेल्फी उनके जीवन की आखिरी सेल्फी बन जाती है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो भी इसे देख रहा है, उसकी आंखें नम हो जा रही हैं.

13 Jun, 2025
( Updated: 13 Jun, 2025
01:59 PM )
लंदन में बसने के ख्वाब, आखिरी सेल्फी और 59 सेकंड में सब खत्म...रुला देगी विमान हादसे में जान गंवाने वाले इस परिवार की कहानी

गुजरात के अहमदाबाद शहर से लंदन जाने के लिए बैठे एयर इंडिया के A117 में विमान ने मौत के साथ कई सपनों को भी तोड़ दिया. कोई अपनी बेटी से मिलने जा रहा था, तो कोई पूरा परिवार सहित लंदन बसने के सपने संजोए उसे हकीकत बदलने जा रहा था. लेकिन क्या पता था कि किस्मत को कुछ और ही यानी मौत मंजूर है. विमान में सवार कुल 242 यात्रियों में से 265 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 12 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट भी शामिल है. इस हादसे ने पूरी दुनिया को रोने पर मजबूर कर दिया. वहीं इस विमान में एक ऐसा परिवार भी था, जो अपने 3 बच्चों और पत्नी सहित लंदन बसने जा रहा था, लेकिन हादसे ने पांचों लोगों को छीन लिया.

विमान हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है, बाकी बचे अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इस हादसे में कई लोगों ने अपने परिवार को गंवाया है. वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा की रहने वाली डॉक्टर कोमी व्यास, पति प्रतीक जोशी और उनके 3 बच्चों की भी मौत हुई है, जो परिवार संग लंदन जाने से पहले विमान में बैठकर हंसी-खुशी सेल्फी लेता है. परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे पर चमक दिखाई देती है. सभी अपने सपने को संजोए खुशी में लीन थे, लेकिन किसे पता था कि कुछ ही सेकेंड में मौत सभी का इंतजार कर रही है और यह तस्वीर उनके जीवन की आखिरी तस्वीर बन जाएगी. 

राजस्थान की मशहूर डॉक्टर थीं कोमी व्यास

एक टीवी चैनल ने डॉक्टर कोमी व्यास की आखिरी सेल्फी शेयर की है. बता दें कि कोमी राजस्थान की काफी जानी-मानी डॉक्टर थीं. उदयपुर हॉस्पिटल में उनकी मेहनत और समर्पण की चर्चा काफी दूर-दूर तक थी. वह अन्य डॉक्टरों के लिए एक मिसाल थीं. अभी 2 दिन पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था. वह अपने पति डॉक्टर प्रतीक और तीनों बच्चों संग हमेशा के लिए लंदन बसने जा रही थीं. उनके पति 6 साल पहले से ही वहां शिफ्ट हो चुके थे. वहीं डॉक्टर प्रतीक के माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में जुड़कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. 

आखिरी सेल्फी में मुस्कुराता हुआ पूरा परिवार

अहमदाबाद विमान हादसे से पहले राजस्थान की मशहूर डॉक्टर कोमी व्यास की अपने पति और तीनों बच्चों संग सेल्फी हर किसी को झकझोर कर रख दे रहा है. सभी उस सेल्फी में आखिरी बार मुस्कुराते नजर आते हैं, देशभर में यह तस्वीर वायरल है, जो कोई भी इस तस्वीर को देख रहा है. उसकी आंखों में अपने आप आंसू आ जा रहे हैं. एक फ्रेम में बसा पूरा परिवार इस दुनिया में नहीं रहा. सिर्फ 59 सेकंड में उनकी हंसी, उनका सपना और वजूद राख में मिल गया. पूरे राजस्थान में परिवार के सदस्यों की मौत पर मातम पसरा हुआ है. परिवार शोक में डूबा हुआ है. रिश्तेदार, पड़ोसी सब बेसुध पड़े हैं. 

यह भी पढ़ें

कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा? 

गुजरात के अहमदाबाद शहर से लंदन जा रही एयर इंडिया AI-117 का विमान जैसे ही टेक ऑफ लिया. उसके कुछ ही मिनटों में मेघानी नगर की रिहायशी इलाके में धूं-धूं कर जलने लगी. विमान के पायलट ने Mayday कॉल भी लिया, लेकिन उसके बाद ATC से कोई संपर्क नहीं हो सका. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. कुल 242 यात्रियों में से सिर्फ एक शख्स जिंदा बचा हुआ है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें