गलती से भी ब्लैक रिंग पहनकर इस पार्टी में मत जाना, वरना…! वर्कर ने खोले हैरान करने वाले राज

क्रूज़ पर होने वाली पार्टियों और यात्रियों के अनुभव को लेकर एक पूर्व क्रूज़ कर्मचारी ने दिलचस्प जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जहाज पर काली अंगूठी पहनने का मतलब कुछ और ही हो सकता है, जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होता.

Author
10 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:15 PM )
गलती से भी ब्लैक रिंग पहनकर इस पार्टी में मत जाना, वरना…! वर्कर ने खोले हैरान करने वाले राज

खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए लोग तरह-तरह की एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर लोग अपनी ड्रेस से मैचिंक करने के चक्कर में ब्लैक रिंग भी पहन लेते हैं. आमतौर पर इसके पीछे कोई खास वजह नहीं होती, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग इसे एक विशेष संकेत देने के लिए भी पहनते हैं.
दरअसल डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पूर्व क्रूज़ शिप कर्मचारी ने बताया कि जहाज़ पर काली अंगूठी पहनने के पीछे एक छुपा हुआ मतलब होता है. उनके अनुसार, अगर आप ब्लैक रिंग पहनकर क्रूज़ पर जाते हैं या वहां होने वाली पार्टियों में शामिल होते हैं, तो हो सकता है कि कुछ अजनबी लड़के और लड़कियां आपसे संपर्क करने लगें.

ब्लैक रिंग का संकेत क्या है?
पूर्व क्रूज़ कर्मचारी के अनुसार, जहाज़ पर यात्रियों द्वारा पहनी जाने वाली काली अंगूठी स्विंगर्स (पार्टनर एक्सचेंजर्स) के लिए एक संकेत होती है. बर्मिंघम की 28 वर्षीय लुसी साउथर्टन ने करीब एक दशक तक क्रूज़ जहाज़ों पर काम किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के ज़रिए इस चौंकाने वाली जानकारी का खुलासा किया. 
लुसी के अनुसार, काली अंगूठियां और अनानास थीम वाले आभूषण अक्सर स्विंगर्स अपनी पहचान जताने के लिए पहनते हैं. लुसी ने स्पष्ट किया कि यह कोई आधिकारिक क्रूज़ कोड नहीं है, बल्कि स्विंगिंग समुदाय के भीतर इस्तेमाल होने वाला एक गुप्त संकेत है. 

स्पा में काम करने के दौरान पता लगा ये राज
उन्होंने बताया कि जब वह स्पा में काम कर रही थीं, तभी उन्हें पहली बार इस इशारे के छिपे हुए अर्थ का पता चला. लुसी के अनुसार, एक दिन जब एक कपल स्पा में आया, तो उनकी एक सहकर्मी ने देखा कि दोनों ने मिलते-जुलते चांदी के अनानास वाले लॉकेट पहन रखे थे.
हालांकि लुसी ने यह भी स्पष्ट किया कि काली अंगूठी पहनना हमेशा इस बात का संकेत नहीं होता कि पहनने वाला व्यक्ति स्विंगर है. उनके अनुसार, अगर इसे दाहिने हाथ में पहना जाए, तो यह महज़ एक फैशन स्टेटमेंट भी हो सकता है. 
अपने वीडियो में लुसी बताती हैं कि स्विंगिंग समुदाय की गुप्त शब्दावली और छिपे संकेतों पर बातचीत के दौरान उन्हें जल्द ही ऐसे कई अजीबो-गरीब तरीकों के बारे में पता चला, जिनसे स्विंगर्स क्रूज़ जहाजों पर अपनी पहचान जाहिर करते हैं.

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें