Advertisement

'चिंता मत करो, जब तुम्हारी डिलीवरी होगी तो…', प्रेग्नेंट महिला पत्रकार पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे ने एक महिला पत्रकार पर प्रेग्नेंसी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.'

Author
03 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:22 AM )
'चिंता मत करो, जब तुम्हारी डिलीवरी होगी तो…', प्रेग्नेंट महिला पत्रकार पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
RV Deshpandey

कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे एक महिला पत्रकार को प्रेग्नेंसी को लेकर असंवेदनशील जवाब देने के बाद विवादों में घिर गए हैं. पत्रकारों से लेकर राजनीतिक दलों तक, हर जगह उनके बयान की आलोचना हो रही है और उनसे माफी की मांग की जा रही है. बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे “ओछी मानसिकता” करार दिया.

दरअसल, उत्तर कन्नड़ के हलियाल से विधायक देशपांडे से एक महिला पत्रकार ने जोएडा तालुक में अस्पताल की कमी पर सवाल पूछा था, खासतौर से गर्भवती महिलाओं की परेशानी को लेकर. जिसपर उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसे सुन महिला पत्रकार और आसपास के लोग सन्न रह गए.

'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.'

इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.' इस जवाब से हैरान पत्रकार ने कहा, 'क्या सर.' देशपांडे ने मुस्कुरात हुए कहा, 'जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करा देंगे.' इस पर महिला पत्रकार ने जवाब दिया कि क्षेत्र के लोगों को अस्पताल की जरूरत है और देशपांडे को उनके कार्यकाल में इसे तैयार करा देना चाहिए.

मैं हैरान हूं...- महिला पत्रकार

एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल से बातचीत में महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने कहा कि इलाके में अस्पताल की जरूरत है और इसके चलते ही उन्होंने सवाल किया था. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी ऐसा बेतुका बयान देते नहीं सुना. मैंने और मेरे चैनल ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है. हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.' 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें