Advertisement

‘वे कहेंगे हनुमान जी चांद पर गए थे…’ अनुराग ठाकुर के बहाने DMK सांसद कनिमोई ने उड़ाया सनातन का मजाक!

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पहले सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठाया. अब स्टालिन की बहन और DMK सांसद कनिमोई ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे बवाल मच गया.

Author
14 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:26 AM )
‘वे कहेंगे हनुमान जी चांद पर गए थे…’ अनुराग ठाकुर के बहाने DMK सांसद कनिमोई ने उड़ाया सनातन का मजाक!

भारत में धर्म हमेशा संवेदनशील और भावनात्मक मुद्दा रहा है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों में मानों धार्मिक भावनाओं को आहत करने का ठेका ले रखा है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि DMK सांसद कनिमोई करुणानिधि ने सनातम धर्म का मजाक उड़ाया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पहले सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठाया. अब स्टालिन की बहन और DMK सांसद कनिमोई ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे बवाल मच गया. मदुरै की एक जनसभा में कनिमोई ने कहा कि, ‘अच्छा हुआ तमिलनाडु में ऐसे लोग नेता नहीं हैं जो कहते हैं कि हनुमान सबसे पहले चांद पर गए थे. वरना ये लोग तो कह देते कि चांद पर दादी मां गई थीं और आज तक वहीं रुकी हुई हैं.’

कनिमोई ने कहा कि, तमिलनाडु में बच्चों से अगर पूछा जाए कि चांद पर पहला कदम किसने रखा, तो वे सही जवाब देते हुए कहा कि, नील आर्मस्ट्रांग, लेकिन उत्तर भारत के कुछ नेताओं से पूछें तो वे कहेंगे, हनुमान सबसे पहले चांद पर गए थे. इसके आगे उन्होंने दादी मां की कहानियों का जिक्र करते हुए मजाक बनाया. दरअसल, कनिमोई के निशाने पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर थे. क्योंकि कुछ दिन पहले अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में छात्रों को संबोधित किया था. यहां उन्होंने छात्रों से कहा था कि, हनुमान जी सबसे पहले अतंरिक्ष में गए थे.

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था? 

हालांकि अनुराग ठाकुर ने यह बयान धर्म और संस्कृति के लिहाज से दिया था. जब ऊना के एक स्कूल में वह छात्रों को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने छात्रों से पूछा, कि बताओ, सबसे पहले अतंरिक्ष में कौन गया था. इस पर छात्रों ने जवाब दिया- नील आर्मस्ट्रॉन्ग. फिर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, मुझे लगता है अतंरिक्ष में सबसे पहले हनुमान जी गए थे. उन्होंने आगे कहा था कि, वह स्कूल के टीचर्स से रिक्वेस्ट करेंगे कि, टेक्स्टबुक से निकलकर जो हमारी पंरपराएं हैं उनके बारे में भी पढ़ाया जाए.

वैसे अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे पहले यात्री रूस के यूरी गागरिन थे, लेकिन अनुराग ठाकुर ने छात्रों को करेक्ट करने की बजाय विज्ञान के सवाल को भगवान से जोड़ दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर को ट्रोल भी किया गया. उस समय भी DMK सांसद कनिमोई ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा था. कनिमोई ने कहा था, यह चिंताजनक है, विज्ञान कोई पौराणिक कथा नहीं है, कक्षाओं में युवाओं को गुमराह करना ज्ञान, तर्क और संविधान की वैज्ञानिक सोच की भावना का अपमान है. लेकिन इस बार कनिमोई की टिप्पणी को सनातन के प्रतीक का अपमान माना जा रहा है. 

ये पहला मौका नहीं है जब DMK ने सनातन को लेकर टिप्पणी की है. इससे पहले DMK नेताओं की ओर से रामायण के पात्रों पर भी सवाल उठाए गए थे. तमिलनाडु में बार-बार आस्था का मजाक बनाने वाले बयान दिए गए. 

कनिमोई के बयान पर BJP ने क्या कहा? 

कनिमोई के बयान पर BJP का रिएक्शन भी आया. BJP नेताओं ने कहा कि, DMK का असली एजेंडा सनातन विरोध है और बार-बार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनकी आदत बन चुकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कनिमोई के बयान को सनातन विरोधी मानसिकता बताया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें