Advertisement

Diwali : बिहार से लेकर एमपी और यूपी तक होर्डिंग से पारा गर्माया! बीजेपी नेता ने कहा मुस्लिमों से न खरीदे कोई सामान

मध्य-प्रदेश,बिहार और उत्तर-प्रदेश के कई शहरों में बजरंग दल द्वारा दिवाली में हिंदुओं से सिर्फ हिंदू की दुकान से खरीदारी करने की अपील की गई है। वहीं यूपी के बस्ती जिले के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सभी सनातनी भाइयों से आग्रह है कि वह किसी मुसलमान की दुकान से कुछ भी ना खरीदे।

30 Oct, 2024
( Updated: 30 Oct, 2024
02:21 PM )
Diwali : बिहार से लेकर एमपी और यूपी तक होर्डिंग से पारा गर्माया! बीजेपी नेता ने कहा मुस्लिमों से न खरीदे कोई सामान
एक समय था। जब हमारे देश में चीन से आने वाले सामानों का दिवाली के समय तगड़ा विरोध होता था। भारत और चीन के बिगड़े हुए रिश्ते के बाद हालात कुछ इस कदर थे कि बैनर,होर्डिंग, सोशल मीडिया और तमाम तरीके के विज्ञापनों के जरिए लोगों से चाइनीज सामान न खरीदने की अपील की जाती थी। लेकिन इस बार इसका उल्टा हुआ है। इस बार चीन के सामान का बॉयकॉट नहीं बल्कि मुस्लिमों के दुकानों का विरोध हो रहा है। मुसलमानों के हाथ से या उनकी दुकान से किसी भी चीज को हिंदुओं को ना खरीदने की अपील की जा रही है। दिवाली से पहले लगे इस होर्डिंग्स से कई राज्यों में बवाल बढ़ गया है। अधिकतर जगहों पर जो भी होर्डिंग लगी हुई है। वह बजरंग दल द्वारा लगवाई गई है। वहीं यूपी के बस्ती जिले के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के बयान ने भी पारा बढ़ा दिया है। 

सिर्फ हिंदुओं की दुकान से करे खरीददारी -  पूर्व बीजेपी सांसद 


यूपी के बस्ती जिले के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने देश भर के हिंदुओं से एक बड़ी अपील की है। हरीश ने कहा कि " हिंदुओं के पावन पवित्र त्यौहार धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी सनातन धर्मी भाईयों से आग्रह है कि अपने सनातनी परिवार की दुकान से ही खरीदारी करें और त्यौहार की खुशियां धूमधाम से अपनों के साथ मनाएं''। 
बता दें कि हरीश द्विवेदी बस्ती जिले के रहने वाले है। वह 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर लगातार 2 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे। पूर्व सांसद के इस अपील को मुस्लिमों से जोड़कर देखा जा रहा है। 

एमपी-बिहार-यूपी के कई शहरों में बजरंग दल ने लगवाए होर्डिंग


बता दें कि एमपी,बिहार और यूपी के कई शहरों में बजरंग दल द्वारा होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल से लेकर देवास और यूपी-बिहार के कई शहरों में होर्डिंग्स के माध्यम से दिवाली की खरीदारी सिर्फ हिंदुओं से करने की अपील की गई है। हालांकि बजरंग दल द्वारा लगवाई गई होर्डिंग्स में मुस्लिमों का खुला विरोध नहीं हो रहा है। 

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जताया विरोध 


बीजेपी नेता के बयान और बजरंग द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है। बिहार में बीजेपी की गठबंधन पार्टी जेडीयू ने भी दूसरे तरीके से मुस्लिमों को ऐसा संदेश देने की कोशिश की है। ताकि उसे आने वाले चुनाव में कोई नुकसान ना हो। जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि देश में गंगा,जमुना की संस्कृति है। जहां छठ पर मुस्लिम महिला उपवास रखकर चूल्हा जलाती हैं। उसी चूल्हे  पर हिंदू महिलाएं भी छठ व्रत रखती हैं। फिलहाल अभी तक इन होर्डिंग्स पर किसी भी तरह का कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ है। यह मामला पूरी तरीके से शांत है। लेकिन कहीं ना कहीं हर किसी की नजर में होर्डिंग्स और बीजेपी नेता का बयान चर्चाओं में है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें