Advertisement

वक्फ संपत्तियों की बनेगी डिजिटल लिस्ट, एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, 'UMEED' पोर्टल लॉन्च

केंद्र की मोदी सरकार ने सभी वक्फ संपत्तियों का जियो-टैगिंग कराने का फैसला किया है. सरकार ने 'उम्मीद' नाम का एक पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां इसकी संपत्तियों से जुड़ी जानकारी को डिजिटल सूची में रखा जाएगा.

07 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
11:26 PM )
वक्फ संपत्तियों की बनेगी डिजिटल लिस्ट, एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, 'UMEED' पोर्टल लॉन्च

केंद्र की मोदी सरकार ने वक्फ की संपत्तियों की जियो-टैगिंग कराने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार ने 'उम्मीद' पोर्टल की शुरुआत की है. जहां एक डिजिटल सूची तैयार की जाएगी. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस फैसले मुस्लिम समुदाय के स्वामित्व वाली संपत्तियों का गरीब मुसलमानों के लिए प्रभावी और निष्पक्ष वाला बताया है.

सरकार ने लॉन्च किया 'उम्मीद' पोर्टल

बता दें कि 'उम्मीद' पोर्टल एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम 1995 के तहत बना है. इस पोर्टल की लॉन्चिंग पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 'उम्मीद' पोर्टल भारत में वक्फ संपत्ति प्रबंधन और प्रशासन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा. इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि आप मुसलमान खास तौर से महिलाओं और बच्चों को भी मदद मिलेगी. इस पोर्टल की शुरुआत अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन की मौजदूगी में हुई. 

'देश के लिए ऐतिहासिक कदम'

किरेन रिजिजू ने कहा कि 'केंद्रीय पोर्टल महज तकनीकी उन्नयन से कहीं अधिक है. यह अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करेगा. वक्फ परिसंपत्तियों का गरीब मुसलमानों के लिए प्रभावी और निष्पक्ष सहयोग सुनिश्चित करने के वास्ते पर सरकार प्रतिबद्ध है. जिसकी वजह से यह मूल रूप से बनाया हुआ है.'

यह भी पढ़ें

'उम्मीद' पोर्टल का इंतजार लंबे समय से चल रहा था

सरकार द्वारा लांच किए गए इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता जन भागीदारी और जवाबदेही को बढ़ाना है. इसमें सभी वक्फ संपत्तियों की जियो-टैगिंग के साथ डिजिटल सूची में शामिल करना है. यह पोर्टल एक सुधार है, जिसका लंबे समय से इंतजार चल रहा था. यह वक्फ प्रशासन को और भी करीब लाएगा. इसमें प्रत्येक संपत्ति का लेखा-जोखा मेंटेन होगा. इसे मूल उद्देश्य के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें