Advertisement

"उम्मीद नहीं थी कि वे भी ‘पप्पूगिरी’ करेंगे" मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आदित्य ठाकरे पर हमला

शिंदे ने कहा कि जो लोग अमित शाह को एनाकोंडा कह रहे हैं, असली एनाकोंडा तो वही लोग हैं जो मुंबई की तिजोरी को लपेटे बैठे थे. एनाकोंडा का पेट कभी नहीं भरता, वैसे ही इनका भी पेट भ्रष्टाचार और लूट से नहीं भरता. इन्होंने मुंबई की जमीनें निगल लीं, मरीजों का खाना खा गए, और यहां तक कि शवों से भी कमाई की.”

Author
29 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:38 AM )
"उम्मीद नहीं थी कि वे भी ‘पप्पूगिरी’ करेंगे" मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आदित्य ठाकरे पर हमला

शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा एक विशेष प्रस्तुति में वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आदित्य ठाकरे भी “पप्पूगिरी” करेंगे.

CM फडणवीस बोले- मुझे नहीं लगा था वे भी ‘पप्पूगिरी’ करेंगे

मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चूंकि मैं आदित्य ठाकरे को जानता हूं, मुझे नहीं लगा था कि वे भी पप्पूगिरी करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी की तरह बड़ी स्क्रीन लगाई, मंच पर घूमे और वही नकल की, लेकिन जैसा कि राहुल गांधी के भाषणों में होता है, यह भी पूरी तरह तथ्यहीन प्रचार था.

उन्होंने आगे कहा कि यह सब सिर्फ ‘कवर फायरिंग’ है. आदित्य ठाकरे जानते हैं कि जनता उनके साथ नहीं है और वे चुनाव नहीं जीत सकते. हारने के बाद ये वीडियो दिखाकर कहेंगे कि हमने पहले ही चेतावनी दी थी. यह लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है.

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव द्वारा अमित शाह को “एनाकोंडा” वाले बयान पर किया पलटवार

वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को “एनाकोंडा” कहे जाने पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह मुंबई आए और मछुआरों को डीप-सी में मछली पकड़ने के लिए दो आधुनिक नौकाएं दीं. ऐसी कई नौकाएं केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही हैं. जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी भी मुंबई को विकास की नई सौगातें देंगे.”

शिंदे ने कहा कि जो लोग अमित शाह को एनाकोंडा कह रहे हैं, असली एनाकोंडा तो वही लोग हैं जो मुंबई की तिजोरी को लपेटे बैठे थे. एनाकोंडा का पेट कभी नहीं भरता, वैसे ही इनका भी पेट भ्रष्टाचार और लूट से नहीं भरता. इन्होंने मुंबई की जमीनें निगल लीं, मरीजों का खाना खा गए, और यहां तक कि शवों से भी कमाई की.”

उन्होंने कहा कि मुंबई का चुनाव करीब है, इसलिए ये पुराने कैसेट फिर चला रहे हैं, लेकिन मुंबई की जनता समझदार है, वह जानती है कि विकास कौन कर रहा है और विनाश कौन. मेरे उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कंक्रीट की सड़कें बननी शुरू हुईं, रुके हुए मेट्रो प्रोजेक्ट फिर शुरू हुए. पहले ये लोग मुंबई को ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ समझकर सिर्फ लूटते रहे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें