शाह की रैली का तोड़ निकालने के लिए तेजस्वी ने चला नया दांव

दिल्ली के बड़े नेताओं की नजर अब बिहार पर है। इसी कड़ी में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव के गढ़ गोपालगंज में जनसभा की तो 'जंगल -जंगल'यानी जंगल राज की चर्चा फिर से उठ गई।

शाह की रैली का तोड़ निकालने के लिए तेजस्वी ने चला नया दांव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भले ही 6 महीने का समय बचा हो लेकिन अभी से ही सियासी पार्टी की सक्रियता ने राज्य में सियासी पर आसमान छू रहा है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए बनाम विपक्ष की इंडिया महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है। दिल्ली के बड़े नेताओं की नजर अब बिहार पर है। इसी कड़ी में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव के गढ़ गोपालगंज में जनसभा की तो 'जंगल -जंगल'यानी जंगल राज की चर्चा फिर से उठ गई। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी और पिता पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग जनता के काम की बात नहीं करते हैं बल्कि जनता का ध्यान हमेशा मुद्दों से भटकने का प्रयास करते हैं। 


शाह ने लालू पर बोला था हमला

दरअसल, रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की रैली ने बिहार में सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। गोपालगंज की जनसभा में शाह के निशाने पर लाल यादव का परिवार और उनकी पार्टी रही। जनसभा के माध्यम से बिहार की जनता को लाल यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान जंगल राज की स्थिति की याद दिलाए। शाह ने याद दिलाया कि किस तरीके से लालू राज में बिहार में हत्या, अपहरण और डकैती की बड़ी वारदात हुआ करती थी। 


तेजस्वी का दो टूक पलटवार

गृह मंत्री अमित शाह के हमले के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लाल यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। तेजस्वी ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा "केंद्रीय मंत्री ने रजत और हमारी पार्टी प्रमुख के खिलाफ जो कुछ भी कहा,वह निराधार है। भाजपा नेता लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रहे हैं। चुनावी वर्ष में देशभर के भाजपाई राजनीतिक पर्यटन के लिए अब बिहार आएंगे- जाएंगे, झूठी घोषणाएं करेंगे, लंबे -चौड़े दावे और वादे करेंगे"


शाहनवाज हुसैन ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी समेत पूरे एनडीए गठबंधन के दलों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर एक उत्साह का माहौल पैदा हुआ है। शाह के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी बिहार के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच शाह के दौरे को सफल बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने पहले कार्यकर्ताओं से बात की और फिर सहकारिता सम्मेलन उसके बाद गोपालगंज में रैली को संबोधित किया। वही एनडीए के विधायकों के साथ बैठक भी की। इससे चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में एक सकारात्मक स्थिति बनी है। जो कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने का काम करेगा। 


बीजेपी को क्यों आई जंगलराज की याद
दरअसल, तेजस्वी को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज़्यादा दिक्कत लालू राज को लेकर आती है। जब विरोधी दल बार-बार जंगलराज की बात उठाता है। यही मुख्य वजह है कि  शाह ने अपने रैली के संबोधन में कहां लाल यादव के परिवारवाद की राजनीति,जंगल राज की स्थिति को लेकर खूब बोला। मंच के माध्यम से शाह ने कहा कि लालू यादव को बिहार की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है। इन लोगों ने कभी बिहार के लोगों की चिंता नहीं की, कभी बिहार के लोगों का काम नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें