Advertisement

खुद तोड़ दो दुकानें वरना…संभल SDM वंदना मिश्रा क्यों भड़कीं ?

Sambhal में अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. कार्रवाई के दौरान सामने आया कि कुछ दुकानें सरकारी जमीन पर बनी थी लेकिन इनका किराया मस्जिद कमिटी के पास जाता था.

Author
14 Jan 2025
( Updated: 07 Dec 2025
04:44 PM )
खुद तोड़ दो दुकानें वरना…संभल SDM वंदना मिश्रा क्यों भड़कीं ?
पिछले कुछ महीनों से यूपी का संभल जिला लगातार सुर्खियों में है जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से ही यहां हर दिन संभल की वास्तविक तस्वीर को सामने लाने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में अवैध निर्माण पर भी बाबा का बुलडोजर जमकर गरज रहा है इस बार बुलडोजर जामा मस्जिद के बगल में बनी दुकानों पर चला। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि ये दुकानें सरकारी जमीन पर बनी थी लेकिन इनका किराया मस्जिद कमिटी के पास जाता था।

SDM वंदना मिश्रा ने एक दुकान पर तो खुद अपने सामने बुलडोजर चलवाया। बाकी के दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया कि दुकानों के वैध दस्तावेज लाओ वरना खुद उन्हें तोड़ डालो नहीं तो बुलडोजर तैयार है। दरअसल, संभल में कुछ लोगों ने वक्फ के नाम पर अवैध कब्जे कर रखे हैं ये दावा खुद संभल में वक्फ बोर्ड के निदेशक इमरान तुर्की ने किया है उन्होंने कहा, 

"लोगों ने वक्फ के नाम पर वक्फ की जमीनों पर कब्जे कर लिए हैं, खरीद फरोख्त हो रही है लोगों ने जगह बेच दी है बैनामे कर दिए हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा है वक्फ की जमीन पर बैनामा है तो खरीदने वाला भी जेल जाएगा और बेचने वाला भी जेल जाएगा, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा" 

कहीं वक्फ तो कहीं मस्जिद के नाम पर बनी दुकानों और मकानों पर प्रशासन की पैनी नजर है जगह जगह हो रहे अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। 

दरअसल, संभल महात्म्य के आधार पर यहां तीर्थों और प्राचीन धरोहरों की खोज और उनको संवारने की कवायद चल रही है इसी दौरान जामा मस्जिद के पास बने कुएं की खुदाई के दौरान संभल DM राजेंद्र पैंसिया को 12 अवैध दुकानों के बारे में पता चला। इसके बाद SDM वंदना मिश्रा दल बल के साथ पहुंची और एक दुकान पर बुलडोजर चलवाया। जबकि 11 दुकानों के मालिकों को जल्द ही कब्जा हटाने का आदेश दिया।

इससे पहले मंदिर स्थल, होलिका दहन स्थल समेत कई जगहों से अवैध कब्जा हटाया गया था। DM राजेंद्र पैंसिया खुद इस अभियान को बारिकी से देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि संभल महात्म्य में जिन 68 तीर्थों का जिक्र है उनमें से 35 की खोज कर ली गई है और उनका कायाकल्प भी शुरू हो गया है।

संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे से शुरू हुई लड़ाई खुदाई तक पहुंची थी। फिर एक के बाद एक परते खुलने लगीं। खुदाई और तफ्तीश को लेकर कई सवाल भी उठे।सूबे के CM योगी आदित्यनाथ पर मंदिर मस्जिद की राजनीति करने का आरोप लगा लेकिन खुदाई के दौरान कुएं बावली ही नहीं कुछ तथ्य भी सामने आए जिनका संबंध स्कंद पुराण से होने का दावा किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है वे लोग जो वफ्क की जमीन का दावा करते हैं लेकिन सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे हैं और तो और उससे किराया भी वसूल कर रहे हैं ऐसे अवैध खेल पर योगी का प्रहार लगातार जारी है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें